5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में आग लग जाए तो सावधान रहे, नपा की दमकले खराब पड़ी

24 घंटे में भी नहीं सुधरा इटारसी नपा का खराब दमकल वाहन

3 min read
Google source verification
fire brigade

शहर में आग लग जाए तो सावधान रहे, नपा की दमकले खराब पड़ी

इटारसी. नगर पालिका के मौजूदा 3 दमकल वाहनों में से एक पहले ही खराब थी। दूसरी कल रात पांजरा में आग बुझाने के दौरान खराब हो गई थी। अब नपा अब केवल एक दमकल के भरोसे ही है। कल खराब हुए एक वाहन को कर्मियों ने अन्य वाहन से खींचकर लाए और ओवरब्रिज के नीचे खड़े कर दिया। खास बात ये है कि 24 घंटे में भी खराब हुई वाहन नहीं सुधर पाई।
नगर पालिका की व्यवस्था को देखकर सवाल खड़े हो रहे हैकि एक फायर बिग्रेड के भरोसे क्या शहर और गांवों में खेतों में लगी आग बुझाई जा सकेगी। दमकल कर्मचारियों ने बताया कि पांजराकलां गांव में कल नरवाई में आग लगने के बाद एक और फायर बिग्रेड खराब हो गई है। अब एक फायर बिग्रेड के भरोसे शहर की आग बुझाने का जिम्मा है। वही नगरपालिका के अधिकारी दावा कर रहे है कि खराब वाहन को जल्दी ठीक करा लिया जाएगा।

कहने को तीन, चालू एक ही
नगर पालिका के पास इस समय कहने को तीन वाहन है, लेकिन एक ही चालू है। कर्मियों के अनुसार पिछले साल कोरोना के दूसरी लहर के समय ही एक वाहन खराब होकर खड़ी है। उस समय नपा के पास दो वाहन ही थे। कोरोना के दूसरी लहर के बाद नपा ने एक नया वाहन खरीदा, जिसे मिलाकर तीन वाहन हो गए हैं। कर्मियों का कहना है कि रखरखाव ठीक से नहीं होने से दोनों वाहन खराब पड़े है। इसे सुधारने के लिए हमने कई बार कहा था, लेकिन नपा अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को आग लगने की घटना जैसी फिर से हो जाएं, तो एक वाहन से बुझाना बहुत ही मुश्किल है। क्योंकि एक आगजनी की घटना में ही काबू पाने के लिए आमतौर पर 2 से 3 वाहन लगते हैं। अगर उसी समय दूसरी जगह आग लग जाएं, तो एक वाहन से काबू पाना बहुत ही मुश्किल है।

झुलस जाते हैं कर्मी, सुरक्षा किट नहीं
फायर कर्मियों को इस बात की चिंता है कि नगर पालिका ने अभी तक कोई सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं करवाया है, जिससे आग बुझाते समय पहनकर अपने जीवन का भी बचाव कर सकें। इस वजह से खेतों में लगी आग को बुझाते समय कई बार झुलस चुके हैं। एक दमकल में कम से कम छह से आठ कर्मचारी चाहिए, लेकिन मौजूदा स्टॉफ 14 वह भी तीन वाहनों के लिए है। ये सबी कर्मी डचालक- परिचालक है। कर्मियों ने मांग की कि नगर पालिका को इस ओर ध्यान देना चाहिए। कम से कम गर्मी में स्टॉफ बढ़ाना चाहिए।

इनका कहना है
नगर पालिका जल्दी ही दोनों खराब दमकल वाहनों को सुधारने भेज रही है। एक वाहन तो जल्दी ही तैयार हो जाएगा। वही दमकल कर्मियों को भी जरुरत के किट उपलब्ध कराने जा रहे हैं।
- हेमेश्वरी पटले, सीएमओ, नपा, इटारसी।

टिगरिया- कजलाश में लगी आग, 40 एकड़ की फसल जली
बुधवार की दोपहर को डोलरिया के पास ग्राम टिगारिया और कजलाश के खेतों में आग लग गई। इसमें आधे दर्जन किसानों की करीबन 40 एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीण महंत देवानंद गोस्वामी ने बताया कि इस घटना में किसानों के 200 पाइप और 4 ट्यूबवेल की मोटरें जल गई। आग से अवध गौर 4 एकड़, महेंद्र 5 एकड़, सुधा बाई 5 एकड़, सहित अन्य विमला, पर्णेश, सावित्री बाई, सुनील सहित 40 एकड़ की खड़ी गेहूं की फसल खाक हो गई। मौके पर नपा का दमकल वाहन नहीं पहुंचा, तो ग्रामीणों ने मिलकर ट्रैक्टर चलाकर और पानी डालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक आग से सब खाक हो गया।

मेहरागांव सरपंच ने ट्रैक्टर ट्रॉली को बना दिया मिनी फायर ब्रिगेड
एक ओर ग्राम पंचायतों में आग बुझाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, तो मेहरागांव के सरपंच जितेंद्र पटेल ने पंचायत के टैंकर को ही मिनी फायर ब्रिगेड का रूप दे दिया। पटेल ने बताया कि टैंकर में मोटर पंप के साथ ही 500 मीटर लंबा पाइप लगा दिया है। इससे खेत में कही भी जाकर आग बुझाने में आसानी होगी। टैंकर खींचने के लिए ट्रैक्टर गांव में आसानी से मिल जाते हैं। इस मिनी फायर बिग्रेड को बनाने में लगभग 35 हजार रुपए का खर्च आया है।