23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशी एक्सप्रेस की बोगी में भभकी आग, मची चीख पुकार

देर रात टिमरनी और चारखेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच हादसा

2 min read
Google source verification
fire in general bogie of kashi express in harda madhya pradesh

fire in general bogie of kashi express in harda madhya pradesh

हरदा। २६ जनवरी को रात में जब सभी लोग जश्न देशभक्ति के जश्न में डूबे हुए थे, इसी दौरान काशी एक्सप्रेस की एक बोगी में अचानक आग लग गई। घटनाक्रम मध्यप्रदेश के हरदा जिले में टिमरनी और चारखेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच काशी एक्सप्रेस में घटित हुआ। आगजनी के कारण ट्रेन दोनों स्टेशन के बीच करीब २ घंटे तक खड़ी रही। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार मुंबई से वाराणसी जा रही १५०७ गोरखपुर लोकमान्य तिलक काशी एक्सप्रेस २६ जनवरी के बीच रात करीब ७.३० बजे हरदा से गुजरी थे तब तक ठीक थी, लेकिन चारखेड़ा पहुंचते ही एक बोगी में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे आग लग गई। अचानक भभकी इस आग से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। वहीं मामले की सूचना रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे आरपीएफ और चालक दल के सदस्यों ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। वहीं हरदा स्टेशन से भी मामले को गंभीरता से लेकर रेलवे अधिकारी मौके पर भेजे गए।

ट्रेन टिमरनी ले जाकर बोगी को किया अलग
आग बुझाने के बाद ट्रेन को टिमरनी ले जाया गया। जहां आग लगी बोगी को ट्रेन से अलग किया गया। इसके बाद ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना किया गया। इन सबके बीच यात्रियों में घटना को लेकर डर बना रहा।

जनरल बोगी में हादसा
बताया जाता है कि उक्त हादसा डाउन ट्रैक पर हुआ है। जिस बोगी में आग लगी थी वह इंजन से तीसरे नंबर की बोगी थी जो जनरल बोगी थी। यदि कोई बड़ा हादसा होता था बड़ा नुकसान हो सकता था।

यात्री रहे परेशान
सर्द रात में हादसा होने से यात्रियों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल हादसा दो स्टेशनों के बीच में हुआ था, इस कारण किसी भी प्रकार की सुविधा यात्रियों के लिए नहीं मिल सकी थी और उनको परेशानी हुई।