जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में 9 अगस्त को एक्सपायरी डेट के दो इंजेक्शन मिले थे। दो साल पूर्व खराब हो चुके ये इजेक्शन स्वास्थ्य विभाग के नहीं थे, फिर ये कहां से आए और इन्हें कौन लाया, इसकी जांच आज तक चल रही है। इस बीच गुरुवार को एक बार फिर एसएनसीयू में रखे फ्रिज में दवा से भरा इंजेक्शन मिला है। इसे कायाकल्प योजना के तहत भोपाल से निरीक्षण करने के लिए आए डॉ.विवेक मिश्रा ने देखा। इसके बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू प्रभारी डॉ.भास्कर गुप्ता भी बिना गाउन पहने वार्ड में राउंड ले रहे थे। इस लापरवाही से नाराज डॉ.विवेक मिश्रा भड़क गए। उन्होंने एसएनसीयू की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए तत्काल इसमें सुधार करने के निर्देश दिए।