
gram nal jal yojana hoshangabad
अमित बिल्लौरे/सोहागपुर। ब्लॉक के आठ ग्रामों में संचालित होती नल-जल योजना से कभी भी ग्रामीणों को पेयजल वितरण बंद किया जा सकता है। कारण है कि सभी योजनाओं वाले ग्रामों की ग्राम पंचायतों पर बिजली के बिलों का करीब ढाई लाख रुपए बिल बकाया है। यदि बिल अविलंब नहीं चुकाया जाता है तो नल-जल योजना के नलों से पानी मिलना बंद किया जा सकता है।
मामले में जानकारी अनुसार बिजली कंपनी द्वारा सभी संबंधित ग्राम पंचायतों को नोटिस पहुचाए जा चुके हैं। जिनमें उल्लेख किया गया है कि यदि ग्राम पंचायतों द्वारा 31 मार्च के पूर्व ही सभी नल-जल योजनाओं पर बकाया बिजली के बिल नहीं चुकाए जाते हैं तो बिजली काटी जा सकती है। बिजली कंपनी सूत्रों के अनुसार लाखों रुपए के बिजली के बिल ग्राम पंचायतों पर बकाया हैें तथा इसके लिए नोटिस दिए जा चुके हैं तथा पावती भी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों या पंचायतकर्मियों से ली जा चुकी हैं। ताकि यदि बिजली काटने की कार्रवाई की जाए तो एक साक्ष्य कंपनी के पास मौजूद रहे। बताया जाता है कि ग्राम पंचायतों में भी मामले में चिंता बननी शुरु हो गई है कि कहीं गर्मी की शुरुवात में ही नल-जल योजनाओं को बिल न चुका पाने के कारण बंद न कर दिया जाए। तथा सरपंच से लेकर सचिव व जीआरएस अब जपं सोहागपुर कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं ताकि वहां से कोई सहायता प्राप्त हो सके।
बकाया का तनाव
सूत्रों के अनुसार बिजली कंपनी पर भी मार्च माह में 31 तारीख के पूर्व करोड़ों रुपए के बकाया की वसूली का दबाव है। क्योंकि वसूली होगी तभी तो अधिकारी अपने सीनियर अधिकारियों की गुड लिस्ट में शामिल हो पाएंगे। बताया जाता है कि करीब छह करोड़ रुपए की राशि मात्र सोहागपुर के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिलों की बकाया है। तथा बूंद बूंद से घड़ा भरने की मंशा के साथ चलते हुए अधिकारी कमर कस चुके हैं, कि प्रत्येक बकाया राशि की वूसली की जाएगी। तथा इसके लिए बिजली काटनी पड़ी तो काटेेंगे।
कहां कितना बाकी
क्रमांक ग्राम पंचायत बकाया राशि
01 गूजरखेरी एक लाख 220 रुपए
02 नगतरा 34 हजार 64 रुपए
03 किशनपुर 20 हजार 342 रुपए
04 कामती 20 हजार 263 रुपए
05 चारगांव 28 हजार 574 रुपए
06 बिछुआ 19 हजार 484 रुपए
07 मुडिय़ाखेड़ा 24 हजार 663 रुपए
08 ईशरपुर छह हजार 569 रुपए
कुल दो लाख 54 हजार 179 रुपए
नोटिस भेेजे हैं
हमने ग्राम पंचायतों को नोटिस भेजे हैं कि नल-जल योजना की बकाया राशि का तत्काल भुगतान किया जाए। यदि यह नहीं किया जाता है तो योजना के बिजली कनेक्शन विच्छेद भी किए जा सकते हैं। ग्राम पंचायतों को पर्याप्त समय भी दिया गया है कि वे बिल चुका सकें।
आरके दुबे, जेई, सोहागपुर ग्रामीण, मप्रमक्षेविविकं, सोहागपुर।
Published on:
20 Mar 2018 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
