12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी के आशिक को मां ने बुलाया घर, फिर बेटे ने किया उसका ऐसा हाल, निकल गईं चीखें.. पढ़े पूरी खबर

ऑनर किलिंग: बहन के सामने ही उसके प्रेमी को दी बेरहम मौत

2 min read
Google source verification
Honour Killings latest news in madhya pradesh India

Honour Killings latest news in madhya pradesh India

इटारसी। रेलवे में नौकरी करने वाले एक युवक ने अपनी बहन के आशिक का ऐसा हाल किया कि देखने वालों की चीखें निकल गई। आशिक को आरोपी की मां ने फोन करके बुलाया था, फिर बेटे ने उसे अपनी बहन और मां के सामने ही बेरहम मौत दे दी। यह नजारा देख उसकी मां और बहनों की चीखें निकल गई। बहन के सामने ही उसके आशिक ने तडफ़ते हुए दम तोड़ दिया। यह ऑनर किलिंग का मामला इटारसी का है। इसके बाद पुलिस को दोनों के घरों और क्षेत्र में पुलिस बल तैनात करना पड़ा। क्योंकि दोनों ही पक्ष अलग-अलग समुदाय के थे, जिससे यह घटना सांप्रदायिक रूप न ले सके।
यह लव जिहाद नहीं प्रेम था
युवक रासिद पठान अल्पसंख्यक समुदाय का था। फिर भी युवती की मां चाहती थी कि उसकी बेटी की शादी उससे हो जाए। लेकिन भाई राहुल मैथिल को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। वह बहन के प्रेम में आड़े आ गया, सिर्फ इसलिए कि उसका प्रेमी मुस्लिम समुदाय से था। इसी बात पर मां-बेटे के बीच विवाद हुआ था। वह रात में दूसरी जगह जाकर सो गया। मां ने अपने होने वाले दामाद को इसलिए घर बुलाया था ताकि बेटे के खिलाफ थाने मेंंं शिकायत कर सके, लेकिन तभी ऐसा कुछ घटा की रासिद की जान चली गई।
ऐसे घटा घटनाक्रम
पुलिस के अनुसार रेलवे स्कूल के पीछे इंद्रानगर निवासी राहुल पिता रामप्रसाद मैथिल 22 वर्ष ने नहर के पास रेलवे कॉलोनी निवासी रासिद पिता रियाज पठान उम्र 32 वर्ष की चाकू से गोदकर अपने घर में हत्या कर दी। वारदात गुरुवार की सुबह 11.15 बजे के आसपास हुई। रासिद वहां राहुल की मां के फोन करने पर पहुंचा था, तभी राहुल भी आ गया। उसने चाकू से एक के बाद एक चार वार उसके पेट में किए, जिससे उसकी आंते बाहर आ गई थी। उसने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

पड़ोस में ही रहते थे दोनों परिवार
एसडीओपी अनिल शर्मा ने बताया कि रासिद पठान और राहुल मैथिल पहले पड़ोस में ही रहते थे। राहुल मैथिल को अनुकंपा नियुक्ति होने के बाद राहुल का परिवार दूसरे रेलवे आवास में रहने चला गया। दोनों परिवारों के बीच पारिवारिक संबंध थे जिस कारण रासिद का राहुल के घर आना-जाना था। रासिद ने पहले राहुल के परिवार की काफी मदद भी की थी। बताया जाता है रासिद राहुल की बहन से विवाह करने वाले था। राहुल की मां विवाह के पक्ष में थी लेकिन राहुल इसके खिलाफ था। इसी बात को लेकर बुधवार की रात राहुल और उसकी मां के बीच विवाद हुआ था।

विवाद होने के बाद राहुल रात में दूसरी जगह जाकर सो गया था। सुबह राहुल की मां ने रासिद को कॉल करके बुलाया था कि राहुल बहुत परेशान करता है थाने में उसकी शिकायत दर्ज करेंगे। जैसे ही राशिद पहुंचा तो राहुल ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे पेट की आतें बाहर आ गई थी। हमले से घायल रासिद को राहुल की मां और बहनें अस्पताल लेकर आईं यहां इटारसी के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज देने के बाद होशंगाबाद रेफर किया गया लेकिन होशंगाबाद पहुंचने के पहले ही रासिद की मौत हो गई।

मृतक का आरोपी के घर आना-जाना था। आरोपी की बहन के साथ मृतक के संबंध उसे पसंद नहीं थे। इसी बात पर विवाद हुआ और राहुल ने हत्या कर दी। आरोपी फरार है, आरोपी की तलाश की जा रही है।
अरविंद सक्सेना, एसपी होशंगाबाद