
पांचवी, आठवी बोर्ड पैटर्न परीक्षाएं 2 मार्च से, केंद्राध्यक्षों का प्रशिक्षण शुरू
पिपरिया. ब्लॉक में कक्षा पांचवीं, आठवीं बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारियां शुरू हो गई है। बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर सभी प्रक्रियाओं को अपनाया जाएगा। केंद्राध्यक्ष, सहायक के्रद्राध्यक्षों का परीक्षा प्रशिक्षण पिपरिया बनखेड़ी ब्लॉक में दिया जा रहा है। शिक्षा की बुनियाद मजबूत करने के लिए सामान्य परीक्षाओं को बोर्ड पद्धति से 4 मार्च से प्रारंभ कराया जाएगा।
जिला शिक्षा केन्द्र शासन के निर्देश पर इस साल सरकारी स्कूलों में कक्षा पांचवी, आठवी की परीक्षाएं पूरी तरह माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड पद्धति पर संपन्न कराएगा। दोनों परीक्षाएं 4 मार्च से 61 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभ होंगी। परीक्षा की तैयारियों में अधिकारी कर्मचारी जुट गए हैं। पोर्टल से छात्र-छात्राओं के रोल नंबर डाउनलोड कर उन्हें केंद्राध्यक्षो को सौंपा जा रहा है। परीक्षा के लिए केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्षों को बीआरसी एवं शिक्षा अधिकारियों ने प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया है। शासकीय आरएनए उत्कृष्ट स्कूल में पिपरिया ब्लॉक के केंद्राध्यक्षों को परीक्षा संपन्न कराने संबंधी प्रशिक्षण दिया। गुरुवार को बनखेड़ी ब्लॉक में प्रशिक्षण दिया गया। सहायक केंद्राध्यक्ष स्थानीय शालाओं से रहेंगे, वहीं केंद्राध्यक्ष अन्य ब्लॉक की शालाओं के रहेंगे ताकि परीक्षाएं पारदर्शी रहे।
१४५ प्राइमरी, ६७ मिडिल स्कूल
ब्लॉक में कुल 145 प्राइमरी स्कूल है इसमें २ स्कूलों में विद्यार्थी दर्ज नहीं है बोर्ड परीक्षाएं 143 स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित होगी। मिडिल स्कूल कुल 67 है, इनके विद्यार्थियों की बोर्ड पैटर्न पर ही परीक्षा होगी। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पूर्व से विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिए सरकारी स्कूली में तैयारियां करवाई है अब देखना होगा कि इन तैयारियों के आधार पर पांचवीं, आठवीं का परीक्षा परिणाम कैसा रहता है। पूर्व में सामान्य परीक्षा होने पर शत् प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में प्रवेश पा जाते थे।
61 परीक्षा केंद्र, ऑनलाइन रहेगी परीक्षा प्रक्रिया- बोर्ड पैटन परीक्षाओं के लिए कुल ६१ परीक्षा केंद्र बनाए हैं। २५ परीक्षा केंद्र कक्षा आठवी के लिए और 36 परीक्षा केंद्र कक्षा पांचवी के लिए बनाए है। परीक्षा केंद्राध्यक्ष हाईस्कूल के तैनात किए है जो दूसरे ब्लॉक से रहेंगे। सहायक केंद्राध्यक्ष उसी ब्लॉक को होगा। उत्तरपुस्तिकाएं, प्रश्नपत्र, रोल नंबर ऑनलाइन रहेंगे। जन शिक्षा केंद्र को मुख्य परीक्षा सामग्री वितरण केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र जन शिक्षा केंद्र से लेना होगा। उत्तर पुस्तिकाकएं भी यहीं जमा करनी होगी। परीक्षा सामग्री के लिए जनशिक्षा केंद्र में स्ट्रांग रुम रहेगा इसकी दो चाबिया रहेंगी एक जनशिक्षा केंद्र में दूसरी केंद्राध्यक्ष के पास।
उडऩदस्ता करेगा निरीक्षण- नकल रोकने उडऩदस्ता तैनात रहेगा इसमें परीक्षा पर्यवेक्षक रहेंगे, जो परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों का सतत निरीक्षण कर बोर्ड नियमों के तहत परीक्षाएं कराएंगे। नकल, अनियमिता मिलने पर कार्रवाई निर्धारित करेंगे। अन्य ब्लॉकों से पर्यवेक्षक बनाए जाएंगे।
इनका कहना है
पांचवी, आठवी परीक्षाएं 4 मार्च से दोनों ब्लॉक में प्रारंभ होंगी। परीक्षा केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्षों को बोर्ड पैटर्न पर नियमों को पालन करने प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उत्तर पुस्तिकाएं दूसरे ब्लॉक में जांची जाएंगी। बोर्ड के सभी नियम इन परीक्षाओं में लागू रहेंगे।
प्रदीप कुमार शर्मा, बीआरसी पिपरिया
Published on:
28 Feb 2020 04:02 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
