
मध्यप्रदेश के इस जिले ने 61 दिनों में कोरोना से जीती जंग, आखिरी मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव
इटारसी। मध्यप्रदेश का होशंगाबाद जिला अब कोरोना मुक्त हो गया है। शनिवार को आखिरी एक मरीज की तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई। कोरोना से जंग के बीच जीवन अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। इस जिले ने 61 दिनों में कोरोना से जीत हासिल की ली है। होशंगाबाद शहर में लॉकडाउन खत्म होने से बाजार में रौनक लौट रही है। कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक तीन की मौत हो चुकी है। कोरोना ने पिछले दो महीने में शहर के सात और शहर से लगे एक गांव में घुसपैठ की। इन आठ कंटेनमेंट जोनों में अब तक 37 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिनमें से 34 ने कोरोना को हराकर घर वापसी की। तीन की मौत हो चुकी है।
49 रिपोर्ट भी आई निगेटिव
इटारसी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भेजे गए 49 सैंपल शनिवार को नेगेटिव आए हैं। वहीं एकमात्र संक्रमित शेख मंसूर भी ठीक हो गए। जिन्हे रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नाला मोहल्ला निवासी बिजली सुपरवाइजर शेख मंसूर को पंद्रह दिन पहले तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से इटारसी अस्पताल में उपचार चल रहा था। सीएमएचओ डॉ सुधीर जैसानी ने बताया कि इटारसी शहर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। अब कोई भी रिपोर्ट आना शेष नहीं है।
एक लाख से ज्यादा लोगों की हो चुकी स्क्रीनिंग-
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जा रही है। जिले में अन्य जिले एवं राज्यों से आए, 1 लाख 6 हजार 74 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिले में 39 हजार 2 लोगों को होम क्वॉरंटीन किया गया। जिसमें से 30 हजार 690 की होम क्वॉरंटीन अवधि पूरी हो चुकी है।
फैक्ट फाइल -
कुल सैंपल : 716
प्राप्त जांच रिपोर्ट : 673
पॉजिटिव : 34
नेगेटिव : 630
रिजेक्ट : 10
मौत : 03
(23 मई तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े)
अब हमारी जीवनशैली में इन चीजों को शामिल करना जरूरी...
कोरोना के साथ अब लोगों को जीना सीखना होगा। इसके लिए जरूरी है कि हम इन चीजों को भी अपने जीवनशैली में शामिल कर लें। सोशल डिस्टेंसिंग यानी कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। हाथ मिलाने की परंपरा को छोड़ते हुए अब नमस्ते की आदत डालें। बार-बार हाथ धोएं। बिना हाथ धोएं चेहरे, मुंह, आंख और नाक को हाथ न लगाएं।
Published on:
25 May 2020 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
