6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली विभाग ने दे दिए नपा की स्ट्रीट लाइट से कनेक्शन, आधा सैकड़ा महिला पहुंची तहसील

जांच के बाद सामने आए अनियमित कनेक्शन , लाइन काटने की सूचना से परेशान हुए उपभोक्ता

2 min read
Google source verification
बिजली विभाग ने दे दिए नपा की स्ट्रीट लाइट से कनेक्शन, आधा सैकड़ा महिला पहुंची तहसील

बिजली विभाग ने दे दिए नपा की स्ट्रीट लाइट से कनेक्शन, आधा सैकड़ा महिला पहुंची तहसील

पिपरिया. नगरपालिका की स्ट्रीट लाइट से नगर में अनेक बिजली कनेक्शन दे दिए गए है जिससे बिजली का बिल नगरपालिका को भुगतना पड़ रहा है। यह विसंगति सामने आते ही सीएमओ ने स्ट्रीट लाइट प्रभारी को जांच के निर्देश दिए तो जलधारा कॉलोनी में अनेक कनेक्शन स्ट्रीट लाइट से लगे मिले हैं। अवैध कनेक्शन होने पर उन उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया जिन्होंने बिजली विभाग से रसीद कटवाकर बिजली कनेक्शन लिए हैं। परीक्षाओं के बीच घर की लाइन कटने से दर्जनों महिलाओं ने तहसील पहुंचकर एसडीएम और सीएमओ से गुहार लगाई है।
सरकारी विभाग किस तरह काम कर रहे हैं यह मंगलवार को सामने आया। नपा की स्ट्रीट लाइन निजी घरों में उपयोग हो रही है। बिजली विभाग के लाइन कर्मचारियों की अनदेखी कहे या लापरवाही कि स्ट्रीट लाइट से निजी कनेक्शन दे दिए। नपा ने जब जांच करवाई तो यह विसंगति सामने आई। बिजली विभाग ने अनियमित कनेक्शन को काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह जानकारी लगते ही उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। मंगलवार को दर्जनों महिलाएं हाथों में बिजली कनेक्शन की रसीद लेकर पहुंची और निवेदन किया कि हमने विधिवत कनेक्शन शुल्क जमा करके लिया है। हमारी लाइन नहीं काटी जाए। एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने इस मामले की पूरी जांच करने और परीक्षाओं तक शुल्क जमा करने वाले किसी भी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन नहीं काटने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने बिजली विभाग से कहा कि कोई अनियमितता है तो उसे दुरस्त किया जाए लेकिन सीधे कनेक्शन नहीं काटे जाए। बिजली विभाग के जेई उमाकांत यादव का कहना है कुछ कनेक्शन है इन्हें नियमित करने विधिवत कार्रवाई की जाएगी शुल्क जमा करने वाले उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। पूरे मामले की विभागीय जांच की जाएगी जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
यह है मामला- जलधारा कॉलोनी निवासी ३२ परिवारों का कहना है उन्होंने बिजली विभाग को ढाई से तीन हजार रुपए बिजली कनेक्शन के दिए हैं इसके बाद उनके कनेक्शन हुए है इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। महिलाओं का कहना था रात को तो बिजली रहती है सुबह होते ही बिजली बंद हो जाती है। स्ट्रीट लाइटे सुबह बंद हो जाती है उपभोक्ताओं से शुल्क लेकर उनका शोषण किया है। इन उपभोक्ताओं को अनियमित तरीके से स्ट्रीट लाइट से कनेक्शन किसने दिए इसकी जांच होना चाहिए।
इन्होंने दिया आवेदन- फूलवती बाई ने २७ सितंबर २०१९ को २५सौ रुपए बिजली विभाग को दिए इसकी रसीद भी उन्होंने दिखाई। उनका कहना है अब बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई विभाग कर रहा है। इसके अलावा रुबीनाबी, नफीसा, रमेश कहार, माया कहार, जरीना, हनीफा, सुनीता बाई, नर्मदा वंशकार, अनीषा बी, संतोष कहार, राजेश वंशकार, सुधा बाई सहित अनेक के हस्ताक्षर से एसडीएम को बिजली कनेक्शन नहीं काटने का निवेदन किया है।
ऐसा खुला अवैध कनेक्शनों का राज- नपा ने स्ट्रीट लाइटों में बिजली सेवर उपकरण लगाए है, लेकिन बिल अधिक आने पर स्ट्रीट लाइट प्रभारी को सीएमओ ने जांच करने नोटिस जारी कर दिया। प्रभारी ने नगर की स्ट्रीट लाइट की जांच की तो अनेक अवैध कनेक्शन स्ट्रीट लाइट से होना मिले। सीएमओ ने बिजली विभाग को इस अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई करने पत्र लिखा। कार्रवाई की जद में यह ३२ परिवार भी स्ट्रीट लाइट से जुड़े मिले जबकि इन परिवारों ने बकायदा बिजली विभाग को कनेक्शन शुल्क भी अदा किया है।
इनका कहना है
स्ट्रीट लाइट से बिजली कनेक्शन होना मिले हैं इन्हें हटवाने के लिए बिजली विभाग को लिखा है। विभाग को बोर्ड परीक्षाओं तक शुल्क देकर कनेक्शन लेने वालों के कनेक्शन नहीं काटने उनकी विधिवत व्यवस्था सुनश्चित करने के लिए कहा है।
विनोद कुमार प्रजापति, सीएमओ