
traffic rules
होशंगाबाद। भोपाल और इंदौर के बाद अब होशंगाबाद में भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के घर पर चालान भेजा जाएगा। पुलिस ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिलहाल शहर में 30 स्थानों पर लगे 138 सीसीटीवी कैमरे टेस्टिंग के दौर से गुजर रहे हैं। 20 जुलाई से सभी कैमरे चौबीस घंटे काम करने लगेंगे। इसके बाद पूरा शहर तीसरी आंख के दायरे में होगा। अपराधों पर अंकुश लगेगा। इसके बाद अगले चरण में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी इसके माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। अभी यह व्यवस्था भोपाल और इंदौर में लागू है। एसपी अरविंद सक्सेना ने कैमरे 20 जुलाई से चालू करने के निर्देश दिए हैं। सीसीटीवी कैमरा प्रभारी उप निरीक्षक कामता प्रसाद गौर ने बताया कि लाइन में स्थित नए भवन में कंट्रोल रूम तैयार हो गया है। यहां तकनीकी उपकरण व बड़ी एलसीडी स्क्रीन लग चुकी है। इसके लिए बीएसएनएल की लाइन से जोड़कर कंट्रोल रूम में कैमरों की रिकॉडिंग की ट्रॉयल ली जाएगी। इसके बाद 24 घंटे इन कैमरों में सड़क की सभी गतिविधियां कैद होने लगेंगी। फिर बड़े शहरों की तरह टै्रफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की नंबर प्लेटें सर्च कर घर पर ही जुर्माने का चालान भी भेजने की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यहां लगे हैं कैमरे
आईटीआई चौक, रेलवे क्रासिंग आईटीआइ, रसूलिया डबल फाटक, एसपीएम गेट नंबर 4, ग्वालटोली किरन होटल चौराहे, भोपाल तिराहा, ओवर ब्रिज तिराहा, पुराने बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड चौक, हीरो हांडा चौक, सतरस्ता, बालागंज फूटा कुंआ, जुमेराती काली मंदिर, सेठानीघाट, सेठानीघाट के अंदरे, सराफा चौक, हलवाई चौक, जेल तिराहा, इंदिरा चौक, मौरछली चौक, एकता चौक , एसपी ऑफिस चौराहे, नेहरू पार्क तिराहे, हॉस्पिटल चौराहा, एनएमवी कॉलेज, मीनाक्षी चौक, विवेकानंद घाट, पोस्ट ऑफिस चौराहा, मालाखेड़ी तिराहे एवं चक्कर रोड पर कैमरे लगाए गए हैं। 20 जुलाई से सभी कैमरे चौबीस घंटे काम करने लगेंगे। इसके बाद पूरा शहर तीसरी आंख के दायरे में होगा। अपराधों पर अंकुश लगेगा।
Published on:
15 Jul 2018 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
