25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयकर के छापे से मचा हड़कंप, धड़ाधड़ गिरे शटर

टीम ने सराफा दुकान, जूते चप्पल के थोक विक्रेता और बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर छापा मारा।

less than 1 minute read
Google source verification
income tax raid in mp

income tax raid in mp

हरदा। नगर में बुधवार दोपहर अचानक आयकर विभाग की टीम ने पहुंचकर छापा मारा। सूचना मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने सराफा दुकान, जूते चप्पल के थोक विक्रेता और बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से यह लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बनी रही। दोपहर करीब १.३० बजे शुरु हुई कार्रवाई के दौरान टीम के सदस्य सराफा दुकान का रिकार्ड जांच रहे हैं। वहीं जूते चप्पल दुकान से टैक्स के दस्तावेज मांगे।

आयकर की टीम ने यहां की कार्रवाई
०१. घंटा घर स्थित रतन श्री ज्वेलर्स पर कार्रवाई की।
०२. शहर की पुरानी सब्जी मंडी में जूते चप्पल के थोक विक्रेता बाबू भाई की दुकान।
०३. जीपी मॉल के सामने स्थित आकार बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के यहां छापे मारे।
तीन टीमों ने दी दबिश
कार्रवाई के दौरान आयविभाग के लगभग १२ से १५ सदस्यों की तीन टीम गठित की गई हैं। तीनों टीमों ने एक साथ तीनों जगह दबिश देकर जांच शुरु कर दी है। टीम ने सराफा दुकान, जूते चप्पल के थोक विक्रेता और बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर छापा मारा।

शाम तक पूर्ण होगी कार्रवाई
आयकर टीम के सदस्यों के अनुसार उक्त कार्रवाई शाम तक पूर्ण होगी। तीनों दुकानों की शटर गिराकर अधिकारी अंदर रिकार्ड देख रहे हैं। पूरे मामले में लाखों रुपए की टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना है।

देखते ही देखते बंद हुए प्रतिष्ठान
कार्रवाई की सूचना जैसे ही नगर में पहुंची देखते ही देखते शहर के कई प्रमुख प्रतिष्ठानों की शटर डाउन हो गई। वहीं कई जगह के संचालक अपने प्रतिष्ठानों से गायब हो गए। वह अपने संस्थान नौकरों के हवाले गए। वहीं इसकी चर्चा शहर में होती रही।

दो महिने पहले हुई थी कार्रवाई
इसके पहले शहर में दो महिने पहले आयकर विभाग की कार्रवाई हुई थी। जिसमें भी इसी तरह से हड़कंप मच गया था।