25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सात समंदर पार भी भेजी जा सकेगी डाक…जानिए किस देश का क्या होगा चार्ज

ग्राहक इंटरनेट से पता कर सकेंगे कहां पहुंची डाक, 2 किलो तक की डाक ग्राहक विदेश भेज सकेंगे नई सेवा के जरिए

2 min read
Google source verification
indian post office will start international courier service

indian post office will start international courier service

हरदा/होशंगाबाद। डाकविभाग ने आधुनिकता और तकनीक की तरफ एक और कदम उठाते हुए विदेश में डाक भेजने की शुरुआत की है। इसके अंतगर्त विदेशों में भी डाक आसानी से भेजी जा सकेगी। हाल ही में विभाग ने इंटरनेशनल टै्रक्ड पैकेट नई सेवा शुरू की।
इस सेवा के जरिए ग्राहक अपनी डाक विदेश भेज सकेंगे। साथ ही इंटरनेट के जरिए घर बैठे डाक कहां तक पहुंची है इसकी जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। इस सेवा में ई-कॉमर्स की सुविधा भी दी गई है। देश के सभी पोस्ट ऑफिसों से नई सुविधा की शुरुआत कर दी गई है। इसके माध्यम से दो किलो तक की डाक विदेश में भेजी जा सकेगी। देश के सभी पोस्ट ऑफिसों से नई सुविधा की शुरुआत कर दी गई है। इसके माध्यम से दो किलो तक की डाक विदेश में भेजी जा सकेगी। ग्राहक इंटरनेट से पता कर सकेंगे कहां पहुंची डाक, 2 किलो तक की डाक ग्राहक विदेश भेज सकेंगे नई सेवा के जरिए। देश के सभी पोस्ट ऑफिसों से नई सुविधा की शुरुआत कर दी गई है। इसके माध्यम से दो किलो तक की डाक विदेश में भेजी जा सकेगी।

पांच से छह दिन में पहुंचेगी डाक
डाक विभाग की विदेश में डाक भेजने की सुविधा से कई लोगों को फायदा मिलेगा। वह विदेश में रह अपने परिजन और रिश्तेदारों 2 किलो तक का पार्सल भेज सकेंगे। इसके लिए ५ से ६ दिन का समय लगेगा।

इन देशों में भेज सकेंगे डाक
आस्ट्रेलिया, कंबोडिया, हांगकांग, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपिंस, सिंगापुर, साउथ कोरिया, थाईलैंड, वियतनाम।

डाक भेजने की दर

देश पहले 100 ग्राम अतिरिक्त 100 ग्राम
आस्ट्रेलिया 330 45
कंबोडिया 310 30
हांगकांग 310 25
इंडोनेशिया 320 30
जापान 310 30
मलेशिया 310 30
न्यूजीलैंड 330 45
फिलीपिंस 310 30
सिंगापुर 310 25
साउथ 310 25
कोरिया 310 25
थाईलैंड 310 25
वियतनाम 310 30

विभाग द्वारा इंटरनेशनल टै्रक्ड पैकेट नई सेवा शुरू की है। इसके जरिए विदेश डाक भेजने वालों को काफी सुविधा होगी। इस सेवा में इंटरनेट से डाक कहां तक पहुंची है जानकारी ले सकेंगे
जेपी धुर्वे, उप डाकपाल, हरदा