25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : रेलवे का सबसे बड़ा तोहफा, अब लाखों लोगों का होगा फ्री में इलाज

रेलवे अब करायेगा फ्री में इलाज, लाखों लोगों को मिलेगी सुविधा!

2 min read
Google source verification
Indian Railway Health Scheme for Railway Employees

Indian Railway Health Scheme for Railway Employees

इटारसी। रेलकर्मियों के लिए अब फ्री उपचार की सुविधा मिलेगी। वह देश के चुनिंदा अस्पतालों में जाकर अपना उपचार करा सकेंगे। इसके लिए रेलकर्मी के प्रत्येक सदस्य का एक मेडिकल कार्ड बनाया जाएगा। जिसमें उनकी सारी जानकारी मौजूद रहेगी।
इस कार्ड की मदद से रेलकर्मी के परिजन देशभर के किसी भी रेलवे अस्पताल में या चिन्हित अस्पताल में अपना उपचार करा सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इस निर्णय से जबलपुर जोन के करीब ५८ हजार रेलकर्मियों के फैमिली मेंबर्स यह कार्ड ले सकेंगे। इसके अलावा करीबन 50 हजार पेंशनर्स के परिजन भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

अब तक यह थी सुविधा
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण मालवीय के मुताबिक रेल कर्मचारी और पेंशनर्स को उपचार सुविधा के लिए जो कार्ड मिलता है उसमें पूरे परिवार के आश्रित सदस्यों के नाम और आयु दर्ज होती है। किसी परिजन को उपचार की जरुरत पडऩे पर कार्डधारी रेलकर्मी का परिजनों के साथ अस्पताल में जाना जरुरी होता है। इस नए बदलाव से रेलकर्मी को परिजन के साथ जाने की झंझट नहीं होगी। वहीं जबलपुर जोन डब्ल्यूसीआरईयू के जनरल सेकेट्री मुकेश गालव ने बताया कि बोर्ड ने हर रेलकर्मी के परिवार में आश्रित सदस्य का मेडिकल कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। यह बहुत अच्छा निर्णय है। जबलपुर मंडल में 58 हजार रेलकर्मियों के परिजनों को इसका लाभ मिलेगा। जोन के पेंशनर्स के फैमिली मेंबर्स भी इसका लाभ ले सकेंगे।

यह हुआ निर्णय
रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी कर कहा है कि रेलकर्मी के घर में उस पर निर्भर हर फैमिली मेंबर का मेडिकल कार्ड बनाया जाएगा। इस मेडिकल कार्ड में उसकी बीमारी से जुड़ी पूरी हिस्ट्री दर्ज रहेगी। इस कार्ड की खासियत यह होगी कि रेलकर्मी के परिवार का सदस्य उक्त कार्ड को अस्पताल में ले जाकर उपचार ले सकेगा। अब तक उपचार के लिए उसे रेलकर्मी के साथ ही अस्पताल जाना मजबूरी था। रेलकर्मी के बाहर होने पर परिजन उपचार कराने में लाचार हो जाते थे। इस समस्या को देखते हुए ही बोर्ड ने यह बदलाव किया है। बोर्ड ने सभी जोनों को इस संबंध में कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

जानकारी मिली है
इस बारे में जानकारी मिली है। आदेश आने के बाद इस संबंध में जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी उसे प्रारंभ किया जाएगा।
गुंजन गुप्ता, सीपीआरओ जबलपुर