
IRCTC railway Train with new engine at the speed of the bullet train
इटारसी। गर्मी आते ही ट्रेन के सफर के दौरान यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। इससे निजात दिलाने के लिए रेलवे ने करीब आधा दर्जन समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें अप और डाउन दोनों दिशाओं में चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को होने वाली समस्या काफी हद तक दूर होगी।
यह चलेंगी ट्रेनें
पहली टे्रन- यह टे्रन उधना-छपरा-उधना एक्सप्रेस के नाम से चलेगी। ८२९११ उधना-छपरा एक्सपे्रस का संचालन 15 अप्रैल से 27 मई 2018 तक हर रविवार को होगा। यह टे्रन सोमवार दोपहर 12.३० बजे इटारसी आएगी। वहीं ८२९१२ छपरा-उधना एक्सप्रेस 17 अप्रैल से 29 मई 2018 तक हर मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन बुधवार को रात २.१० बजे इटारसी पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन- यह टे्रन लोतिट-गोरखपुर-लोतिट एक्सप्रेस नाम से २४ ट्रिप में चलेगी। ०१११५ लोतिट-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन 7 अप्रैल से 23 जून 2018 तक हर शनिवार को होगा। यह ट्रेन शनिवार दोपहर 1.२० बजे इटारसी पहुंचेगी। वहीं ०१११६ गोरखपुर-लोतिट एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 24 जून तक हर रविवार को चलेगी। यह ट्रेन सोमवार सुबह १०.२० बजे इटारसी पहुंचेगी।
तीसरी टे्रन- यह टे्रन भी लोतिट-गोरखपुर-लोतिट एक्सप्रेस नाम से 16 ट्रिप में चलेगी। ०१११७ लोतिट-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन १० अप्रैल से १२ जून 2018 तक हर मंगलवार को होगा। ट्रेन का संचालन केवल 8 मई और 5 जून को नहीं चलेगी। यह ट्रेन मंगलवार शाम ७.१५ बजे इटारसी पहुंचेगी। वहीं ०१११८ गोरखपुर-लोतिट एक्सप्रेस ११ अप्रैल से १३ जून तक हर बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन के केवल 9 मई और 6 जून को नहीं चलाई जाएगी। अन्य दिनों में यह ट्रेन गुरूवार को शाम ४.१५ बजे इटारसी पहुंचेगी।
चौथी ट्रेन-यह टे्रन सीएसटी-जम्मूतवी-सीएसटी एक्सप्रेस नाम से २६ ट्रिप में चलेगी। ०२१७१ सीएसटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन ६ अप्रैल से २९ जून 2018 तक हर शुक्रवार को होगा। यह ट्रेन शुक्रवार शाम 7 बजे इटारसी पहुंचेगी। वहीं ०२१७२ जम्मूतवी-सीएसटी एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक हर रविवार को चलेगी। यह ट्रेन सोमवार सुबह ८.१० बजे इटारसी पहुंचेगी।
पांचवीं ट्रेन-यह टे्रन मुंबई सीएसटी-लखनऊ-सीएसटी मुंबई एक्सप्रेस नाम से २४ ट्रिप में चलेगी। ०२१११ मुंबई सीएसटी-लखनऊ-एक्सप्रेस का संचालन १० अप्रैल से २६ जून 2018 तक हर मंगलवार को होगा। यह ट्रेन मंगलवार रात १.२५ बजे इटारसी पहुंचेगी। वहीं ०२११२ लखनऊ-सीएसटी मुंबई एक्सप्रेस ११ अप्रैल से २७ जून तक हर बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन गुरूवार सुबह ४ बजे इटारसी पहुंचेगी।
पांच ट्रेनें रुकेंगी
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पांच समर स्पेशल टे्रनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें इटारसी स्टेशन पर भी रुकेंगी जिसमें यात्री सफर करने की सुविधा ले सकेंगे।
आईए सिद्दकी, जनसंपर्क अधिकारी भोपाल मंडल
Published on:
02 Apr 2018 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
