
International karate coach arrested
हरदा. कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ दुष्कृत्य और बीए तृतीय वर्ष की छात्रा से छेडख़ानी करने व जान से मारने की धमकी देने वाले इनामी अंतरराष्ट्रीय कराते कोच नीलेश सेन को पुलिस ने शुक्रवार को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया।
शाम को पुलिस ने आरोपी का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया, लेकिन उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीआई पंकज त्यागी ने बताया कि बारह दिन पहले एक छात्रा ने नीलेश पर अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ दुष्कृत्य करने और दूसरी छात्रा ने कराते सिखाने के दौरान बार-बार उसके प्राइवेट पार्ट में हाथ लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अलावा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कराते कोच युसूफ मंसूरी पर भी बलात्कार करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था।
आरोपी पति को बचाने राज्य महिला आयोग से लगाई गुहार
दुष्कृत्य और छेडख़ानी के आरोप में फंसे कराते कोच निलेश को बचाने के लिए उनकी पत्नी रेणुका सेन ने शुक्रवार को राज्य महिला आयोग को पत्र फैक्स कर पति को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया छात्राओं ने द्वेषतावश उनके पति निलेश पर झूठे मामले दर्ज करवाए हैं। उन्होंने आयोग से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर पति को न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
&इनामी आरोपी कराते कोच नीलेश सेन को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। उसका मेडिकल परीक्षण करा दिया गया। फरियादी युवतियों से आरोपी की शिनाख्त कराने के बाद उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पंकज त्यागी, टीआई, थाना हरदा
इंदौर से गायब युवती खिरकिया के गांव में मिली, किया परिजन के सुपुर्द
खिरकिया. युवती की गुमशुदगी की शिकायत पर इंदौर पुलिस ने थाना क्षेत्र पहुंचकर उसकी बरामदगी की। जानकारी के अनुसार मल्हारगंज थाना क्षेत्र निवासी लड़की गत 15 दिसंबर से गुम हो गई थी। परिजनों द्वारा इंदौर मल्हारगंज थाने में की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इंदौर में ही काम करने वाले पहटकलां निवासी युवक महेश के साथ युवती भाग गई थी। थाने के प्रधान आरक्षक पंकज नामदेव सहित अन्य की मद्द से प्रेमी युगल का पता लगाया गया और इंदौर पुलिस के सुपुर्द किया गया। मामले में इंदौर द्वारा जांच की जा रही है। लड़की के वयस्क होने से उसके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इंदौर से दो सदस्यीय पुलिस व परिजन पहुंचे थे। एसडीओपी बीएन बसावे का कहना है कि इंदौर पुलिस गुमशुदगी के मामले में कार्रवाई करने के लिए खिरकिया आई थी। युवती को स्थानीय पुलिस की मद्द से ढूंढा गया है।
Published on:
23 Dec 2017 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
