
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा... महिला अधिकारी कर्मचारियों के लिए नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर शुरू
पिपरिया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े के तहत ब्लॉक में पदस्थ महिला अधिकारी-कर्मचारियों को नि:शुल्क जांच शिविर लगाने आदेशित किया है। बुधवार से स्वास्थ्य जांच सरकारी अस्पताल से प्रारंभ हो गई है। सरकारी विभाग के महिला अधिकारी-कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंच स्वास्थ्य जाचं कराई। जांच रिपोर्ट मिलने पर संबंधित बीमारी से ग्रस्त महिलाओं के समुचित उपचार का प्रबंध करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस औपचारिक बनकर न रहे इस दिशा में स्वास्थ्य संचालनालय ने विभागों में पदस्थ सरकारी महिला अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मार्च माह में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने आदेशित किया है। संचालनालय के आदेश पर ब्लॉक मेडिकल आफिसर ने स्वास्थ्य जांच दल गठित कर चार सेक्टरों में निरंतर जांच शिविर लगाए जाने निर्देशित किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अवकाश के कारण शिविर का शुभारंभ ११ मार्च से प्रारंभ किया गया है। शिविर २८ मार्च तक विभिन्न जांच केंद्रों पर लगाए जाएंगे। बुधवार को सरकारी अस्पताल में आंनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, स्टॉफ नर्स, महिला अधिकारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
चार सेक्टर केंद्रों पर होगी जांच
महिला स्वास्थ्य माह के तहत शासन ने २५ सरकारी विभागों की सूची तैयार कर इनमें पदस्थ महिला अधिकारी-कर्मचारियों को चिन्हित कर स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच कराने सूचना पत्र जारी किए हैं। पिपरिया में शहर के २१ वार्ड सहित आसपास के ३० गांव के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच होगी। ५२ ग्राम पंचायतों को जांच शिविर लगाने चार सेक्टर में बांटा गया है। पिपरिया के अलावा आदिवासी अंचल मटकुली, तरौनकलॉ, सांडिया उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ११ मार्च से २८ मार्च तक स्वास्थ्य जांच होगी।
शिविर में होगी आधा दर्जन स्वास्थ्य जांच
महिलाओं को स्वास्थ्य शिविर में एनीमिया, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, सरवाईकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, ओरल कैंसर की जांच सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट मिलने पर संबंधित महिलाएं गंभीर बीमारियों से ग्रसित मिलती हैंं तो उनको अगले चरण में स्वास्थ्य उपचार भी दिया जाएगा। स्वास्थ्य जांच से महिलाओं में गंभीर बीमारियों के प्राथमिक लक्षण मिलने पर उसके समय पर उपचार से महिलाएं स्वस्थ्य होकर अपने कर्तव्य का निर्वाह कर सकेंगी।
पचमढ़ी में भी लगेंगे शिविर
पचमढ़ी सहित आसपास की ग्राम पंचायतों में तैनात महिला अधिकारी-कर्मचारियों के लिए पचमढ़ी स्वास्थ्य केंद्र में ११ मार्च से शिविर प्रारंभ किया गया है। शिविर १८, २१, २५, २६, २८ मार्च को भी लगेगा। पचमढ़ी, पिपरिया के ग्रामीण और शहरी गांव के लिए स्वास्थ्य जांच केंद्र निर्धारित कर उसमें ग्रामों को जोड़ा गया है लेकिन महिला अधिकारी-कर्मचारी किसी भी स्वास्थ्य जांच केंद्र में पहुंच स्वास्थ्य की जां करा सकती हैं।
इनका कहना है
महिला दिवस पखवाड़े के तहत महिला अधिकारी-कर्मचारी स्वास्थ्य जांच शिविर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेश के तहत प्रांरभ किए गए। शिविर में २५ सरकारी विभाग के कर्मचारियों आधा दर्जन स्वास्थ्य जांच होगी। जांच रिपोर्ट मिलने पर बीमारी से ग्रस्त महिलाओं को उपचार सुविधा भी दी जाएगी।
डा. एके अग्रवाल, बीएमओ
Published on:
12 Mar 2020 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
