
एक माह तक नहीं चलेगी इटारसी सतना पैसेंजर, यह है कारण
इटारसी. इटारसी-सतना पैसेंजर से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। दरअसल यह ट्रेन एक माह के लिए बंद हो रही है। रेलवे में रेलवे ट्रेक के मेंटनेंस के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। यह ब्लॉक 1 जून से प्रारंभ होना है। इस ब्लॉक के कारण 1 जून से इटारसी से सतना के बीच दोनों दिशाओं में चलने वाली पैसेंजर टे्रन 1 माह के लिए नहीं चलेगी। अन्य ट्रेनों के संचालन पर भी इस ब्लॉक का असर रहेगा।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ५१६७३ इटारसी-सतना पैसेंजर और ५१६७४ सतना-इटारसी पैसेंजर और ५१७६७ कटनी-सतना पैसेंजर और ५१७६८ सतना-कटनी पैसेंजर 1 जून से 30 जून तक निरस्त रखी जाएगी। इनकी जगह ५१६७१/५१६७२ इटारसी-सतना-इटारसी ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन इटारसी-सतना के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं 11७०१ जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस 2 जून से 30 जून तक और ११७०२ इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 जून से 1 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा ५१८२८ झांसी-इटारसी पैसेंजर 1 जून से 30 जून तक बीना-इटारसी के बीच निरस्त रहेगी। इसी तरह ५१८२७ इटारसी-झांसी पैसेंजर भी उसी समयावधि में इटारसी से बीना के बीच निरस्त रहेगी। ५१८२९/५१८३० नागपुर-इटारसी-नागपुर पैसेंजर 1 जून से 30 जून तकएक दिन छोड़कर चलाई जाएगी।
ब्लॉक लिया है
रेलवे ने उक्त सेक्शन में ट्रेक मेंटनेंस के लिए ब्लॉक लिया है इस वजह से कुछ ट्रेनें निरस्त व आंशिक निरस्त रखी गई हैं।
आईए सिद्दकी, जनसंपर्क अधिकारी भोपाल मंडल
रेलकर्मियों को अब देना होगा मकान का दोगुना किराया
इटारसी. रेलवे आवासों में रह रहे रेलकर्मियों को अब दो से तीन गुना किराया देना होगा। रेलवे इसी महीने से बढ़ा हुआ किराया वसूल करेगी। इसके अलावा जुलाई २०१७ से बढ़ा हुआ किराया वसूलने के लिए रेलकर्मियों को नोटिस भी दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सातवे पे-कमीशन का लाभ जुलाई २०१७ से रेलकर्मियों को मिल रहा है। जिसके मुताबिक रेलकर्मियों को बढ़ा हुआ अलाउंस दिया जा रहा है। लेकिन आवास का किराया नहीं बढ़ाया गया था। अब रेलवे ने आवास किराए में दो से तीन गुना बढ़ोतरी की है। न्यूयार्ड रेलवे आवास में रहने वाले रेलकर्मी कुलदीप दुबे ने बताया कि उनके आरबी-2 क्वार्टर का किराया पहले ९९ रुपए था, अब बढ़कर २०४ रुपए हो गया है।
इटारसी में दो हजार रेलवे आवास : रेलवे जंक्शन पर करीब छह हजार रेल कर्मचारी काम करते हैं। इनके लिए न्यूयार्ड में १ हजार और बारह बंगला, अठारह बंगला, तीन बंगला, पोर्टरखोली क्षेत्र में १ हजार रेल आवास मौजूद हैं। इन सभी दो हजार रेल आवासों में रहने वाले रेल कर्मचारियों से अब बढ़ा हुआ किराया वसूला जाएगा।
इटारसी डीएमई ऋषिकेष शर्मा ने बताया कि रेलवे आवासों का किराया बढ़ गया है। पे-कमीशन लागू होने के बाद जो रेलकर्मी रेल आवासों में रहे थे, उनसे भी बढ़ा हुआ किराया रिकवरी के माध्यम से वसूल किया जाएगा।
Published on:
01 Jun 2018 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
