6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Disinfection tunnel/Chamber बनाने पर सरकार ने लगाई रोक, सोडियम हाईपोक्लोराइट से हो रहा नुकसान

Fight against Coronaभारत सरकार व विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)की एडवाइजरी के बाद राज्य सरकार ने लगाई रोक

2 min read
Google source verification
Disinfection tunnel/Chamber बनाने पर सरकार ने लगाई रोक, सोडियम हाईपोक्लोराइट से हो रहा नुकसान

Disinfection tunnel/Chamber बनाने पर सरकार ने लगाई रोक, सोडियम हाईपोक्लोराइट से हो रहा नुकसान

कोरोना(CORONA) से बचाव के लिए हर तरीके से उपाय किए जा रहे हैं। कई प्रकार के उपाय शरीर को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। लोगों को संक्रमण से मुक्त रखने के लिए तमाम शहरों में डिसिन्फेक्शन टनल या चैंबर (Disinfection tunnel/Chamber) का निर्माण हो रहा है लेकिन यह मानव शरीर को नुकसान पहुंचाने के साथ भविष्य में कई प्रकार की विसंगतियों को भी जन्म दे सकता है। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य महकमा ने जिलों के स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी कर डिसिन्फेक्शन टनल या चैंबर न बनवाए जाने की सलाह दी है।

Read this also: लाॅकडाउन में परेशान किसानः गांव में क्रय केंद्र लेकिन बेचने जाना होगा बीस किलोमीटर दूर

एमपी के सभी कलक्टर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नगर निगमों व नगर पालिकाओं के जिम्मेदारों को जारी शासनादेश में बताया गया है कि प्रदेश के विभिन्न जगहों पर डिसिन्फेक्शन टनल या चैंबर बनाए जा रहे हैं लेकिन यह टनल/चैंबर मानव स्वास्थ्य के लिए सही नहीं हैं। क्योंकि इन टनल/चैंबर में सोडियम हाईपोक्लोराइट(sodium hypochlorite)/अल्कोहल (alcohal)का प्रयोग हो रहा है जो मानव शरीर के लिए स्वास्थ्यकारी नहीं है। अव्वल यह कि यह शरीर या कपड़ों को पूरी तरह से संक्रमणमुक्त नहीं कर पाता, दूसरा यह कि उल्टे इसके शरीर पर स्प्रे से आंखों व शरीर के विभिन्न अंगों में जलन होता है, गले में खराश की शिकायतें, त्वचा संबंधी कई प्रकार की दिक्कतों के अलावा फेफड़ों से संबंधित कई परेशानी रिपोर्ट की गई है। इस केमिकल के प्रयोग पर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी एडवाइजरी जारी किया है।

Read this also: कोरोना की जंग में एमपी के युवाओं का यह जुगाड़ मचा रहा धूम

जारी शासनादेश में बताया गया है कि जहां जहां ऐसे टनल या चैंबर बने हैं, उसका प्रयोग कर चुके लोग न तो शारीरिक दूरी बनाने में रूचि ले रहे हैं ना ही हाथ साफ करने को महत्व दे रहे हैं। इस टनल से गुजरने के बाद एक भ्रम की स्थिति भी पैदा हो जा रही कि व्यक्ति पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हो चुका है। आदेश में यह साफ कहा गया है कि ऐसे टनल या चैंबर न बनाए जाएं।

Read this also: मध्यप्रदेश के इन अस्पतालों में वेंटिलेटर नहीं, दो डॉक्टरों के भरोसे अस्पताल