19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदापुरम में इसी साल शुरू होगा लॉ-कॉलेज, पहले सत्र में 120 छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्रवेश

बुधवाड़ा में 4 एकड़ भूमि का आवंटन, शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय के पुराने हॉस्टल के भवन में प्रथम वर्ष की होगी शुरूआत

less than 1 minute read
Google source verification
नर्मदापुरम में इसी साल शुरू होगा लॉ-कॉलेज, पहले सत्र में 120 छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्रवेश

नर्मदापुरम में इसी साल शुरू होगा लॉ-कॉलेज, पहले सत्र में 120 छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्रवेश

अमित शर्मा नर्मदापुरम. नर्मदापुरम में इसी साल से 120 सीट वाले लॉ कॉलेज की शुरूआत हो जाएगी। इसके लिए नर्मदापुरम के बुधवाड़ा में 4 एकड़ भूमि कॉलेज के लिए आवंटित की गई है। यह जिले का एक मात्र लॉ काॅलेज होगा। जिसके कैंपस में सिर्फ लॉ की पढ़ाई कराई जानी है। बता दें शासन की ओर से 2013 में महाविद्यालय को शुरू करने के लिए पत्र जारी किया गया था। 2019 में ही प्राध्यापकों की शासन स्तर से भर्ती की जा चुकी है। 2021 में बीयू से महाविद्यालय शुरु करने एनओसी मिली थी। कुछ दिन पहले ही बीयू ने संबंद्धता के लिए निरीक्षण किया था। ऐसे में बीसीआई के निरीक्षण के बाद अगले सत्र जुलाई 2022-23 से कॉलेज की शुरूआत हो सकती है।
विधि विद्यालय खोलने से छात्रों के लिए अवसर बढ़ेंगे

विधि विद्यालय खोले जाने से नर्मदापुरम एवं उसके आसपास के छात्रों के लिए कानून की पढ़ाई के रास्ते खुलेंगे। इसमें डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके साथ न्यायिक व अन्य विधि सेवाएं, विधि निर्माण, विधि सुधार के क्षेत्र में छात्रों को शोध की सुविधा होगी। व्यावसायिक शिक्षा और न्यायिक पदाधिकारियों व अन्य व्यक्तियों को विधि क्षेत्र में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी होगी।

कानून के जानकार होंगे पदाधिकारी

कॉलेज के लिए फेकल्टी का इंतजाम पहले ही किया जा चुका है। जिसमें नियुक्त चार प्राध्यापक नर्मदा महाविद्यालय में पढ़ा रहे हैं। कॉलेज की शुरूआत होने के बाद सभी अपने मूल क्षेत्र में काम पर लौटेंगे।


इनका कहना है

अगले सत्र में कॉलेज को 120 सीट के साथ शुरू करने की पूरी तैयारी हैं। अभी हमने कॉलेज में ही पुराने हॉस्टल के भवन में क्लास लगाने की तैयारी की हैं। पहले सत्र से ही हम पूरी क्षमता से छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश दे सकेंगे।
डॉ.कामिनी जैन, प्राचार्य लीड कॉलेज नर्मदापुरम