
Indian Railway: हैदराबाद दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस का साथ छोड़ेगी तीन दशक पुरानी यह ट्रेन
इटारसी. करीबन तीन दशक से भी अधिक समय से चल रही हैदराबाद- निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस का साथ विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन को जाने वाली दक्षिण लिंक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22 जनवरी से छोड़ देगी। इसके साथ ही यात्रियों को भी इस लिंक में लगे पांच कोच एस 1 से एस 3, ए 1 और बी 1 को ढूंढने प्लेटफार्म पर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
इसलिए होगी बंद
रेलवे प्रशासन दक्षिण एक्सप्रेस में लगनेे वाले लिंक को डी-लिंक करने जा रहा है यानि कि विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन के लिए दोपहर 2.50 बजे चलने वाली यह ट्रेन बंद हो जाएगी। वर्तमान में 12861 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन लिंक ट्रेन दोनों तरफ से आधी रात में काजीपेट आती है। यहां कोचों को लिंक करने में घंटे भरलग जाता है। इसके साथ ही तकनीकी दिक्कतें भी हो रही है, वही समय की बर्बादी से यात्री भी परेशान होते थे।
लिंक के कोच को ढंूढते रहते यात्री
उत्तर भारत के सफर करने वाले अधिकतर यात्री लिंक के तीनों स्लीपर और दोनों एसी कोच पीछे होने से असमंजस में रहते थे। उन्हें लिंक के कोचों को ढूंढना पड़ता है। इस चक्कर में कई बार ट्रेन छूट जाती थी।
बीच से हटेगा एसएलआर, बदलेगी नाम पट्टिका
विशाखापट्टनम लिंक हटने के बाद एस 3 से एस 1 कोच दक्षिण के एस 4 के बाद क्रमबद्ध हो जाएंगे, वही बीच में लगा एसएलआर कोच हट जाएगा। इसके साथ ही लिंक के कोचों पर लगी पट्टिका में विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन की जगह हैदराबाद-निजामुद्दीन लिखा रहेगा। इससे यात्रियों को अपने तीनों कोच ढूंढने भटकना नहीं पड़ेगा।
इनका कहना है...
तकनीकी कारणों से रेल प्रशासन हैदराबाद- निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस में विशाखापट्टनम लिंक को 22 जनवरी से डी-लिंक किया जा रहा है। लिंक के पांचों कोच यथावत रहेंगे, लेकिन यह ये विशाखापट्टनम नहीं जाकर हैदराबाद तक जाएगी। अब एक ही ट्रेन रहेगी।
आईए सिद्की, पीआरओ, सेंट्रल रेलवे, भोपाल।
Published on:
19 Jan 2020 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
