24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन: नशे की लत ऐसी की सील तोड़कर बेच रहे शराब

बाइक पर सवार दो युवकों को बोतल में बीयर लाते हुए पकड़ा।

2 min read
Google source verification
लॉकडाउन: नशे की लत ऐसी की सील तोड़कर बेच रहे शराब

लॉकडाउन: नशे की लत ऐसी की सील तोड़कर बेच रहे शराब

सिवनीमालवा.कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे लॉक डाउन लगा हुआ है। वही लॉक डाउन का उल्लंघन कर सिवनीमालवा में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है। शराब कारोबारी दो से ढाई गुना रेट पर शराब बेच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार की रात सिवनीमालवा पुलिस ने गांधी चौक पर चैंकिंग के दौरान पकड़ा। थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बाइक पर सवार दो युवकों को बोतल में बीयर लाते हुए पकड़ा। जब उक्त युवकों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि होटल कैलाश सरोवर बार बानापुरा से डॉट बीयर खरीद कर लाए है। जिसके बाद थाना प्रभारी ने तुरंत आबकारी विभाग को इसकी सूचना दी। देर रात आबकारी विभाग के अधिकारी सुयश फ़ौज़दार और पुलिस ने कैलाश सरोवर बार पहुंच कर जांच की तो बार की सील टूटी हुई मिली। संयुक्त टीम ने पूरे परिसर में जांच करने के बाद मौके पर पंचनामा कार्रवाई करते हुए बार में रखे बियर और शराब के स्टॉक को जब्त किया गया। थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि मामले में आरोपी अभिषेक गौर, विष्णु प्रजापति पर धारा 188 और 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान मौके से लगभग 7 पेटी बियर और एक पेटी शराब के साथ ही डॉट बियर की केन भी जब्त की गई है।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर केस दर्ज
होशंगाबाद. कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। दुकानदारों व लोगों पर पुलिस ने थानों में प्रकरण दर्ज किए हैं।
पुलिस ने बताया कि नेहरू पार्क के पास वीआईपी रोड पर नर्मद प्रसाद पिता पूरणप्रसाद कीर निवासी सांगाखेड़ा कला बाबई ऑटो में सब्जी बेचते हुए भीड़ एकत्रित कर रहा था। नर्मदा कॉलेज के सामने की रोड पर राजू पिता रमेश कीर निवासी निमसाडिय़ा टील भी सब्जी बेचते हुए भीड़ एकत्रित कर रहा था।