
magic is not science
मुलताई. किसी भी चमत्कार के पीछे कुछ ना कुछ वैज्ञानिक कारण होता है लेकिन अंधविश्वास के कारण लोग चमत्कार को नमस्कार करते हैं और ठगे जाते हैं। उत्कृष्ट विद्यालय में जादू नही विज्ञान है कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मंच पर जहॉ शिक्षकों द्वारा चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या की गई वहीं विद्यार्थियों द्वारा मॉडल के माध्यम से बताया गया कि चमत्कार कैसे होते हैं। आयोजन में विधायक चंद्रशेखर देशमुख सहित जनप्रतिनिधिगण ने बच्चों की जागरुकता की प्रशंसा की है।
शिक्षक अनीष नायर द्वारा मंच पर बच्चों के सामने चमत्कार बताए गए जिसके पीछे के वैज्ञानिक कारण शिक्षक गिरीश साहू तथा आरके मालवीय द्वारा की गई। चमत्कारों के संबन्ध में अनीष नायर ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में कथित रूप से चमत्कार बताकर ग्रामीणों को ठगा जाता है । उन्होने खाली बॉक्स से फूल मालाएॅ निकालना, डिब्बे में पानी डालने के बावजूद पानी को गायब कर देना, नारियल में पानी डालकर आग लगा देना, कोरे कागज पर पानी छिड़कने से स्वत: ही स्लोगन दिखने लग जाना जैसे चमत्कार दिखाए। नायर द्वारा जलते हुए कागज से सभी के सामने 500 का नोट निकाला गया जिसे देखकर विधायक देशमुख भी हतप्रभ रह गए।
27 स्कूलों ने किया मॉडल प्रदर्शन
उत्कृष्ट शाला में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जादू नही विज्ञान है समझना समझाना आसान है के आयोजन में मुलताई तथा प्रभात पट्टन विकासखंड के 21 स्कूल मॉडल लेकर शामिल हुए। मॉडल लेकर आए विद्यार्थियों द्वारा विधायक देशमुख सहित जनप्रतिनिधियों को मॉडल के संबन्ध में जानकारी देते हुए चमत्कार के पीछे के कारण बताए। उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य एनआर महस्की ने बताया कि अंधविश्वास को दूर करने के लिए जागरूक कर सकते हैं।
जादू नहीं विज्ञान है ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित
बैतूल. आमला और बैतूल ब्लॉक के स्कूलों में पढऩे वाले छात्र शनिवार को उत्कृष्ट स्कूल बैतूल में जादू करते नजर आए। कुछ छात्रों ने पानी में आग लगाकर अंधविश्वास से पर्दा उठाया तो, कुछ छात्रों ने नारियल से सिंदूर गिराकर विज्ञान के चमत्कार को बताया। जिले भर के स्कूलों में विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने के लिए जादू नहीं विज्ञान है, समझना समझाना आसान है थीम पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। शनिवार को आमला और बैतूल के छात्रों के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई।
Published on:
31 Dec 2017 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
