
मध्यप्रदेश के एतिहासिक शिव मंदिर में शिव अभिषेक करने पहुंचे महाराष्ट्रवासी
पिपरिया/पचमढ़ी। महाशिवरात्रि पर शिवनगरी पचमढ़ी में महाशिवरात्रि की धूम रही। चौरागढ़ मंदिर में दिनभर बोलबम के जयकारे गूंजते रहे। यहां दिनभर में करीब ५० हजार शिव भक्तों ने दर्शन किए। जिसमें महाराष्ट्र से आने वाले भक्तों की संख्या सर्वाधिक रही।
सोमवार को महाराष्ट्रियन भक्त हजारों की संख्या में पचमढ़ी पहुंचे। बड़े महादेव मंदिर में पूजन अर्चन के बाद साढ़े तीन किमी की पैदल यात्रा कर ४२सौ फीट उऊंचाई पर चौरागढ़ मंदिर में भोलेशंकर का अभिषेक पूजन अर्चन किया। श्रद्धालुओं ने काला महादेव,गुप्त महादेव मंदिर सहित जटाशंकर मंदिर में पूजन अर्चन कर मेला यात्रा पूर्ण की। प्रशासनिक अमला,पुलिस बल,स्वास्थ्य दल जगह जगह भक्तें की सुरक्षा और उपचार के लिए तैनात रहे। पिपरिया में हर साल की तरह रेलवे स्टेशन पर पचमढ़ी से वापसी पर श्रद्धालुओं के लिए दो दिवसीय भण्डारा आयोजित हुआ।महादेव सेना,टैक्सी यूनियन सहितयुवाओं ने भोला भक्तों की सेवा की। महिला संगठन ने भी फलाहारी खिचड़ी का स्टेशन गेट पर वितरण किया।
जगह जगह चले भण्डारे
पचमढ़ी में हजारो श्रद्धालुओं के लिए फलाहारी भण्डारा प्रसाी का जगह जगह आयोजन किया गया। पचमढ़ी के प्रमुख स्थानो, शिव मंदिरो पर युवा सेवाभावी,समितियां प्रसादी वितरण में जुटे रहे।
ऊमर वाले दादा शिवमंदिर में हुआ अभिषेक
पिपरिया स्थित ऊमर वाले दादा शिवमंदिर में भगवान भोलेनाथ का प्रात: अभिषेक किया गया। मंदिर में पूजन अर्चन शाम तक जारी रहा। भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। जिसके उपरांत रात्रि ९ बजे महाआरती का आयोजन हुआ इसमें हजारो श्रद्धालु शामिल रहे।। चिंताहरण शिव मंदिर, संकटमोचन शिव मंदिर, शिव मंदिर रिपटा, शिव मंदिर मोहता प्लाट, सांई शिव मंदिर रेल्वे स्टेशन, शिव मंदिर पचमढ़ी तिराहा, सिद्धबाबा शिव मंदिर राईखेड़ी रोड, शिव मंदिर तवा कालोनी में भगवान का विधि विधान से पूजन अर्चन कियाक्।
मोनश्वर धाम बनखेड़ी में लगा मेला
बनखेड़ी में सभी शिव मंदिरों को महाशिवरात्रि पर विशेष रुप से सजाया गया। सुबह से शाम तक मंदिरों में श्रद्धालु भगवान शंकर का पूजन करने पहुंचे। बनखेड़ी से १२ किमी दूर स्थित मोनेश्वर धाम में भी श्रद्धालुओ ंने पहुंच पूजन अर्चन किया।
निकली शिव बाराज,डीजे पर नाचे उत्साही युवक युवतियां
नीलकंठ सेवा समिति रेलवे गेट एवं अन्य समितियों के तत्वावधान में महाशिवरात्रि उल्लास पूर्वक मनाई गई। रेलवे गेट काली मंदिर से भगवान शंकर की बारात निकाली गई। रथ में सवार शंकर पार्वती की शोभायात्रा में युवक युवति भजनों पर जमकर नृत्य करते हुए मुख्य मार्गो से निकले। शोभायात्रा में फलाहारी प्रसादी का वितरण चलता रहा। मंगलवारा चौक,पुराना गल्ला बाजार होकर शोभायात्रा वापस काली मंदिर पहुंच प्रसादी वितरण के बाद समात हुई।
Published on:
04 Mar 2019 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
