7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ये है दुनिया की सबसे महंगी और चर्चित पेंटिंग, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

बैतूल जिले के श्रेणिक ने दो माह में तैयार की मोनालिसा की पेंटिंग

2 min read
Google source verification
Mona Lisa Painting is so world famous

Mona Lisa Painting is so world famous

बैतूल। हर किसी का अपना शौक होता है। कभी कभी यही शौक उनके व्यवसाय में बदल जाता है। ऐसा ही एक शौक है बैतूल जिले के चित्रकार श्रेणिक जैन के लिए। जिन्होंने हाल में दुनिया की सबसे महंगी और चर्चित पेंटिग बनाई है। यह पेंटिंग है इटली की मोनालिसा की।
शहर के चित्रकार श्रेणिक जैन ने विश्व की सबसे बहुचर्चित मोनालिसा की पेंटिंग दो माह के अथक प्रयासों से बनाई है। पेंङ्क्षटग में कुछ नया करने की चाह रखने वाले श्रेणिक ने बताया कि इटली की मोनालिसा की पेंटिंग बहुत ही खास है। वर्तमान में इस पेंटिंग की कीमत पांच हजार करोड़ रुपए है। महान चित्रकार ने इसे बनाया था। इसकी हूबहू पेंटिंग दो महीने में तैयार की है।

इसलिए खास है पेंटिंग
श्रेणिक जैन ने बताया कि पेंटिंग की खास बात है कि इसमें प्वाइंट वन सेंटीमीटर तक काम काम किया है। मोनालिसा की पेंटिंग में इसे उत्साह से देखने पर उत्साह और उदास की स्थिति में उदास दिखाई देती है। पेंटिंग को अलग एंगल से देखने पर हर बार अलग दिखाई देती है। श्रेणिक ने बताया कि विश्व की चर्चित पेंटिंग होने से इसे बनाने के लिए सोचा। पेंटिंग को कपड़े पर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि लगन से काम करने पर कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग प्रदर्शनी में लग चुकी हैं।

कौन है मोनालिसा
मोनालिसा विश्व प्रसिद्ध इटली के महान कलाकार लियनार्डो दि विंची की वह अमर कलाकृति है जिसे विंची ने सन् 1503 से 1507 के मध्य पेंट किया था। इस चित्र को बनाने में लियनार्डो को चार साल लगे थे। इसी दौरान उन्होंने सेंट पॉल बपतिस्त तथा वर्जिन एण्ड चाईल्ड विद सेंट आंद्रे नामक दो अन्य कलाकृतियां भी बनाई।
यूँ तो लियनार्डो ने अपने जीवन में सैकड़ों चित्र व रेखाचित्र बनाये हैं जिनमें से कुछ प्रसिद्ध कला-कृतियों के नाम हैं, दा लास्ट सपर, मेडोना इन इत्यादि पर जितनी अधिक ख्याति मोनालिसा नामक कृति को मिली है, वह वास्तव में हैरतंगेज है।