19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा में गणित का डर, बाहर आते किया बयां

कठिन था कक्षा 12वीं का गणित विषय का पर्चा

2 min read
Google source verification
mp board Class XII maths paper

mp board Class XII maths paper

सोहागपुर। परीक्षा केंद्र में १२वीं की परीक्षा। सभी परीक्षार्थी पेपर हल करने में जुटे। किसी को भी आसपास देखने तक की फुर्सत नहीं। किसी ने पूरा किया तो किसी के लिए ३ घंटे का समय भी कम पड़ गया। पेपर खत्म होते ही बाहर निकले तो फिर शुरू हो गया एक दूसरे से पेपर मिलाने का दौर। कि किसने कितने नंबर का पेपर किया।

विद्यार्थी बोले-कठिन था पेपर
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वीं का मंगलवार को गणित का पर्चा था। विद्यार्थियों के अनुसार पर्चा कठिन था, जिसके चलते परीक्षार्थी परेशान नजर आए। वहीं जांच दल ने भी गणित विषय के पर्चे के चलते बारीकी से परीक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। ब्लॉक स्तरीय जांच दल में शामिल शिक्षक महेश रघुवंशी, शिक्षक रामनरेश सिंह तथा जनशिक्षक धनसिंह मेहर ने शहरी क्षेत्र के तीनों परीक्षा केंद्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों का भी निरीक्षण किया। जानकारी अनुसार ब्लॉक में आठ परीक्षा केंद्रों पर दर्ज 348 परीक्षार्थियों में से सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें से चार शासकीय एसएजेएल स्कूल सोहागपुर केंद्र पर तथा तीन शासकीय कन्या शाला सोहागपुर केंदे्र पर अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के दौरान बदली दिनचर्या
परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के साथ उनके परिजनों की भी दिनचर्या बदल गई है। अलसुबह उठने के बाद देर रात तक पढ़ाई और टीवी के साथ खेल-कूद पर बंदिश जारी है। वहीं अभिभावक भी घरों में अधिक से अधिक समय दे रहे हैं। ताकि बेटा-बेटी पढ़ाई पर ध्यान दें।

केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस
परीक्षा में नकल प्रकरण को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा पुख्ता की गई है। वहीं लगातार उडऩदस्ते टीमों के रूप में निरीक्षण कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों पिपरिया ही एक स्कूल में परीक्षा केंद्री प्रभारी ही नकल कराते हुए पकड़े गए थे। जिसके बाद से ही नकल पर प्रतिबंध लगाने के लिए सुरक्षा कढ़ी कर दी गई है। हलांकि पिपरिया का मामला लोकर परीक्षा का था।