
Narmada Express Highway to be built from Amarkantak to Gujarat
इटारसी। देश में अमरकंटक से गुजरात के नर्मदा एक्सप्रेस हाईवे बनेगा। इसके लिए सर्वे का काम भी शुरू हो गया है। यह बात शनिवार को बाबई में आयोजित लोकार्पण समारोह में शामिल हुए लोनिवि मंत्री रामपाल सिंह ने कही। मंत्री सिंह ने कहा कि इससे जिले सहित नर्मदा के तटवर्ती गांव व शहरों का विकास होगा। कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिंह ने सोहागपुर विधानसभा में 50 करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों को लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिंह ने कन्या पूजन भी किया। विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि आगामी 15 दिनों में सोहागपुर में भी 100 करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। इस मौके पर सांसद उदयप्रताप ङ्क्षसह, नपं अध्यक्ष ओम उपाध्याय, वेयर हाउस कार्पोरेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, राÓय अंत्योदय समिति के सदस्य हरिशंकर जयसवाल, जिपं सदस्य मधु तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
लोनिवि मंत्री ने किया पचास करोड़ की सड़क का भूमिपूजन
माखननगर. लगभग पचास करोड़ की लागत से बनने वाले बागरा से नसीराबाद सीसी रोड का भूमि पूजन और दो करोड़ की लागत से बने बालक छात्रावास का लोकार्पण शनिवार को लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने किया। इस मौके पर सांसद राव उदयप्रताप सिंह, विधायक विजयपाल सिंह, वेयर हाउस कॉर्पोरेशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय, नप अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जनपद अध्यक्ष
होशंगाबाद जिला को सूखाग्रस्त जिला की सूची में नहीं होने के बारे में नेताओं ने स्थानीय लोगों को कोई जानकारी नहीं दी, जनपद अध्यक्ष ब्रजमोहन गौठवाल कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे इसको लेकर स्थानीय नेताओं में काफी चर्चा रही। कार्यक्रम में मंत्री का विलंब से आना व लोगों की कम उपस्थिति, कार्यक्रम स्थल पर गौवंश के घुस जाने की काफी चर्चा रही।
स्कूल का भूमिपूजन
आंचलखेड़ा. ग्राम आंचलखेड़ा में शनिवार को लोकनिर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने 88 लाख से बनने वाले स्कूल भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सरपंच हेमराज यादव द्बारा भूमिपूजन किया गया।
तालकेसरी में स्वागत
माखननगर. नगर में भूमिपूजन कार्यक्रम उपरांत लोक निर्माण मंत्री एक परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम तालकेसरी पहुंचे। जहां राजेन्द्र सिंह पवार द्वारा उनका शाल श्रीफल से सम्मान किया । इस अवसर पर विधायक विजयपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह व महेश उपाध्याय सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्या बताई।
Published on:
15 Oct 2017 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
