
Narmada River Latest News in Hindi Narmada River
होशंगाबाद। जीवनदायनी नर्मदा नदी प्रदूषण की गिरफ्त में है। सबसे ज्यादा प्रदूषण भी कहीं ओर नहीं होशंगाबाद में हो रहा है। यहां नर्मदा का पानी पीना तो छोडि़ए, स्नान (नहाने) लायक तक नहीं बचा है। यह खुलासा खुद केंद्र सरकार ने किया है। राहत की बात यह है कि नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक का पानी पूरी तरह शुद्ध और साफ पाया गया है। लोकसभा में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा ने भाजपा सांसद प्रहलाद पटेल के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार होशंगाबाद शहर के निचले भाग में नर्मदा जल का स्तर सबसे खराब है। यहां पर जैव रसायन ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी), जो कार्बनिक प्रदूषण का मुख्य संकेतक है कि दृष्टि से जल की गुणवत्ता नहाने के लायक मानक के अनुरूप नहीं है। एेसी स्थिति सिर्फ गुजरात के चंदोद तालुक में पायी गई है। गुजरात में अन्य सभी स्थानों पर पानी की गुणवत्ता नहाने के मानकों के अनुरूप पाई गई। नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में पानी की गुणवत्ता सभी निर्धारित मानकों के अनुरूप पाई गई है। शर्मा ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से मध्यप्रदेश और गुजरात के २६ स्थानों पर नर्मदा नदी के पानी की गुणवत्ता की निगरानी करता है।
इसलिए है सर्वाधिक प्रदूषित
होशंगाबाद शहर का पूरा सीवेज नालों के माध्यम से नर्मदा नदी में मिल रहा है। इस कारण यहां का पानी सर्वाधिक प्रदूषित पाया गया। नगर पालिका शहर के जागने से पहले ही नर्मदा में सीवेज छोड़ देती है। शहर के १८ गंदे नालों को पानीे नर्मदा नदी में मिल रहे हैं। इसी तरह नर्मदा नदी में १६ जिलों के लगभग १०२ नालों का गंदा पानी सीधे मिल रहा है। जिससे प्रदूषण हो रहा है। नदी में अवैध रेत उत्खनन भी प्रदूषण की प्रमुख वजह है।
यह हो रहे जतन
नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार प्रयत्नरत है। होशंगाबाद में १५८ करोड़ का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्वीकृत किया है। आदमगढ़ में यह प्लांट बनेगा, जिसकी क्षमता २० एमएलडी होगी। यह प्लांट नाले के गंदे पानी को स्वच्छ करेगा। सरकार ने नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने नर्मदा सेवा यात्रा निकाली थी, जिसमें छह करोड़ से अधिक पौधे नर्मदा किनारे लगाए गए हैं। नर्मदा किनारे के शहरों के नगरीय निकायों ने नदी में साबुन से स्नान करने, मवेशियों को नहलाने और कपड़े धोने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
Published on:
11 Feb 2018 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
