27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : अब सरकारी दंपती को करानी ही होगी नसबंदी! जानिए किसने जारी किया फरमान

एसडीएम का फरमान, हर सरकारी कर्मचारी दंपती कराए नसबंदी, साथ में एक नसबंदी केस लाने के भी दिए फरमान

2 min read
Google source verification
Nasbandi Operation in Male and Female Vasectomy in MP

Nasbandi Operation in Male and Female Vasectomy in MP

मुलताई। नसबंदी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारी क्या कुछ नहीं करते हैं। इस बार मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में कुछ अलग मामला सामने आया है। जहां एसडीएम ने सरकारी कर्मचारी दंपती को नसबंदी कराने के आदेश दिए हैं साथ ही एक नसबंदी केस लाने का भी फरमान दिया है।

यह है कारण
दरअसल नसबंदी के मामले में मुलताई जिले में सबसे पीछे चल रहा है, केवल ५५ प्रतिशत नसबंदी लक्ष्य ही प्राप्त होने से अब इस लक्ष्य को १०० प्रतिशत करने के लिए बैठकों और आदेशों को जारी करने का दौर चालू हो गया है। एसडीएम ने बैठक लेकर प्रत्येक सरकारी कर्मचारी दंपती को नसबंदी कराने एवं साथ में एक नसबंदी केस लाने के आदेश जारी किए है।
बीएमओ प्रशांत सेन ने बताया कि उक्त आदेश सभी सरकारी कर्मचारियों को भिजवाएं जा रहे हैं।
परिवार नियोजन कार्यक्रम को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए अब ब$डे अधिकारी भी मैदान में आ गए है। पिछले दो सालों से मुलताई नसबंदी के मामले में पीछे चल रहा है, अभी तक केवल ५५ प्रतिशत लक्ष्य ही प्राप्त हो पाया है, जबकि दो महीने में इस लक्ष्य को पूरा १०० प्रतिशत करना है। प्रत्येक शनिवार अस्पताल में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वहीं एसडीएम राजेश शाह ने बैठक लेकर आदेश जारी किए है कि प्रतयेक सरकारी कर्मचारी दंपती जिन्होंने अभी तक नसबंदी नहीं अपनाया है, उन्हें नसबंदी करवानी है। वहीं प्रतयेक सरकारी कर्मचारी को अपने साथ एक केस साथ लाना हैं। इस आदेश से सरकारी कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है।

दरअसल अक्सर देखा जाता है कि नसबंदी के टारगेट को पूरा करने के लिए कई बार ऐसे फरमान दिए जाते हैं लोगों चर्चा का विषय बन जाते हैं उन्हीं में यह फरमान भी एक है जो इन दिनों नगर में चर्चा का विषय है।

मजबूर नहीं किया
&हमने किसी को मजबूर नहीं किया है, परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सरकारी कर्मचारी दंपती को नसबंदी करवानी चाहिए।
राजेश शाम,
एसडीएम मुलताई