
new year 2018 celebration at pachmarhi-hill station
होशंगाबाद। नए साल का आगाज मतलब खुशी के पल, और जश्न मनाने का मौका। यही कारण है कि शायद इसे कोई मिस नहीं करना चाहता है। यही कारण है कि लोग इसके लिए बेस्ट डेस्टीनेशन का चुनाव करते हैं। ऐसे आज पत्रिका डॉट कॉम आपको बता रहा है मध्यप्रदेश की कुछ जगहें। वैसे तो हर किसी की पसंद पचमढ़ी बन रहा है लेकिन इन दिनों मध्यप्रदेश के स्वीटजरलैंड के नाम स मशहूर हनुवंतिया का भी जिक्र किया जा रहा है। यहां प्राइवेट पैकेज भी लिया जा सकता है। इसके अलावा मध्यप्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट के भी होटल्स हैं, जहां परिवार के साथ ही ठहरा जाता है।
पचमढ़ी पहली पसंद
सनसेट या सनराइट का नजारा देखना हो तो पचमढ़ी से बेहतर जगह कुछ भी नहीं हो सकती है। यही कारण सामान्य दिनों में ही यहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं, सैलानी नए साल का सूरज देखने के लिए रात में वाहनों में ही इंतजार करते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
जंगल टूरिज्म पसंद है तो चले आएं मढ़ई
यदि आप जंगल टूरिज्य के शौकीन हैं और प्रकृति के बीच नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं तो पचमढ़ी के बाद मढ़ई बेस्ट डेस्टीनेशन रहेगा। यहां भी कई रिसोर्ट बन गए हैं, इसके अलावा एमपी टूरिज्म ने बायसन लॉज नाम से होटल खोला है। यहां भी 20 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक होटल और रिसोर्ट बुक हो चुके हैं। अधिकतर होटलों में बुकिंग फुल हो गई है।
एसटीआर
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व बाघ और अन्य वन्य जीवों के दीदार के लिए बेस्ट ऑप्सन साबित हो सकता है। यहां पर 11 कमरे और 14 वाहनों की ऑनलाइन बुकिंग पैक हो चुकी है। वहीं निजी होटल, रिसोर्ट में पर्यटक ज्यादा रेट पर भी बुकिंग लेने को तैयार है।
पचमढ़ी में विशेष इंतजाम
नए साल के आगमन पर पचमढ़ी में बड़ा महादेव, बी फॉल, अपसरा विहार, पांडव गुफा, चौरागढ़, हांडीखो, धूपगढ़, बायसन लॉज, जटाशंकर, रीछखड समेत अन्य प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर सैलानियों को सैर कराने के लिए भी होटल संचालकों ने विशेष इंतजाम किए हैं। पर्यटन क्षेत्र मढ़ई में 23 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक सरकारी व निजी होटलों की बुकिंग फुल हो चुकी है।
पचमढ़ी में किए जाएंगे विशेष आयोजन
हर साल पर्यटकों की आमद को देखते हुए इस बार मध्यप्रदेश पर्यटन निगम समेत अन्य सरकारी व निजी होटलों में क्रिसमस की रात जश्न की रात होगी। वहीं न्यू ईयर की रात में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Published on:
20 Dec 2017 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
