
Rail Coach Restaurant
इटारसी. अप्रेल में जीआरपी थाना के पास सिद्धेश्वर मंदिर के पीछे इटारसी के लोगों और बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए भोपाल की तर्ज पर रेल कोच रेस्टोरेंट की सौगात मिलेगी। इस रेस्टोरेंट का संचालन मुंबई की फर्म पीयूष एसोसियेट्स कर रही है। रेस्टोरेंट के लिए रेलवे ने काम शुरू कर दिया है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवेे सीमेंट का बेसिक स्ट्रक्चर पिछले सप्ताह ही बना चुका था। गुरुवार को इस पर सीमेंट के स्लीपर बिछाकर पटरी डालने का काम शुरू कर दिया है। भोपाल में प्लेटफार्म 06 जैसा ही रेल कोच रेस्टोरेंट बनाया जाएगा। रेलवे जल्दी ही कोच लाकर कंपनी को दे देगी।
अधिकारियों के अनुसार कोच और पटरी तैयार होने के बाद कोच के अंदर और बाहर कलर, डिजाइन, उपभोक्ताओं के बैठने, खाना पकाने और कर्मियों द्वारा सर्विस देने आदि की व्यवस्था कंपनी करेगी। कोच की रंगाई, अंदर की डिजाइन भी कंपनी स्वयं अपने खर्चे से करेगी। पीयूष ट्रेडर्स के मैनेजर विधित भटनागर ने बताया कि हम इसे इटारसी में जल्दी ही शुरू करेंगे।
इस रेस्टोरेंट में मिलेगी ये सुविधाएं
0. रेल कोच रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज भोजन के साथ ही थ्री स्टार होटलों के समान सुविधाएं मिलेगी।
0. यहां खाने-पीने की सामग्री की कीमतें बहुत ही नॉर्मल रखेंगे। इसमें 24 घंटे गर्म खाना मिलेगा।
0. रेस्टोरेंट में आगंतुकों को कई तरह के स्वादिष्ट भोजन मिलेंगे।
0. पुराने कोच को कंपनी रंग-रोगन कर आकर्षक चित्रकारी करे स्थानीय कला व संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।
0. रेलवे ने कोच रेस्टोरेंट के लिए 05 साल के लिए जगह लीज पर दिया है।
इटारसी स्टेशन पर लाइसेंस नवीनीकरण ना करने वाले 11 स्टॉल बंद
स्टेशन पर रेल प्रशासन ने शुक्रवार से लाइसेंस नवीनीकरण के बिना ही स्टॉल संचालित करने वाले 11 खानपान लाइसेंसियों के स्टॉल बंद कर दिया है। रेलवे ने यह कार्रवाई बीती रात भोपाल मंडल से मिले आदेश के बाद किया है।
इटारसी के डीसीआई विकास सिंह ने बताया कि इन लाइसेंसियों के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं होने से 11 खानपान यूनिटों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इन सभी यूनिटों को स्टॉल खाली करने का पत्र थमा दिया गया है।
गौरतलब है कि अब तक ये सभी यूनिटें अवधि विस्तार होने की उम्मीद में मंडल के कुछ वरिष्ठ रेल अफसरों की मेहरबानी से चल रही थीं, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल मंडल ने उक्त यूनिटों को तत्काल प्रभाव से स्टॉल खाली करने को कहा है। फिलहा इन स्टालों पर काम करने वाले 150 से ज्यादा वेंडरों के परिवारों की रोजी -रोटी छीन गई है। ये स्टॉल प्लेटफार्म एक से लेकर 07 पर स्थित है।
Updated on:
03 Apr 2022 12:16 am
Published on:
03 Apr 2022 12:04 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
