
इटारसी में खुलेगा रेलवे कोर्ट
इटारसी. प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को 17.38 करोड़ रुपए से निर्मित पुलिस आवास कालोनी का लोकार्पण पर इटारसी में रेलवे कोर्ट, सीसीटीवी कैमरा लगाने और एसडीओपी कार्यालय तथा थाने के नए भवन बनाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इटारसी मप्र का सबसे बड़ा जंक्शन है। यहां जनता और जनप्रतिनिधियों की इच्छानुसार रेलवे कोर्ट खोला जाएगा, मगर इसके लिए हम शासन की ओर से प्रस्ताव बनाकर हाईकोर्ट और बार कौसिंल जबलपुर को भेजेंगे। वहां से मंजूरी मिलने के बाद यहां कोर्ट खोला जा सकता है। रेलवे कोर्ट के लिए जगह, भवन आदि यहां उपलब्ध है। इसलिए इसे शुरू करने में कोई अड़चन नहीं आने की संभावना है।
उन्होंने स्वागत भाषण में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के द्वारा शहर विकास के लिए जो मांगे रखी थी, उसे भी पूरा करने का आश्वासन दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि डॉ. शर्मा ने जो मांग रखी हैं, वे मेरे लिए निर्देश है, क्योंकि वे हमारे मार्गदर्शक हैं। नर्मदापुरम जिला बनने के बाद पहली बार आया हूं। इसलिए मेरी इच्छा है कि नवनिर्मित कालोनी का नाम नर्मदा मैया के नाम पर हो।
इस अवसर पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, मप्र भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, आईजी दीपिका सूरी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी गुरुकरण सिंह, एसपी रेल हितेश चौधरी आदि उपस्थित रहे। संचालन भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी और आभार प्रदर्शन मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने किया।
सोने के गणेशजी किए भेंट
गृह मंत्री को विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने सोने से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर एवं शॉल से उनका अभिनंदन किया। स्वागत भाषण में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने अधिवक्ता संघ की बहुप्रतीक्षित मांग और रेलवे कोर्ट, नगर में अपराधों की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और न्यास कॉलोनी की रोड को सीधे ओवरब्रिज से जोडऩे एसडीओपी ऑफिस को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की। गृहमंत्री ने सभी मांगें मान ली। मार्च में सीसीटीवी कैमरों के लिए राशि स्वीकृति और एसडीओपी आफिस शिफ्ट करने आईजी दीपिका सूरी और एसपी गुरुकरन सिंह को जिम्मेदारी सौंपी।
अधिवक्ता संघ ने भी मुलाकात की
गृह एवं विधि विधायी मंत्री नरोत्तम मिश्रा से विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के सहयोग से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष गुरयानी, सचिव पारस जैन सहित सदस्यों ने भेंट की। इस अवसर अधिवक्ता संघ के सचिव पारस जैन ने ज्ञापन प्रेषित कर इटारसी में रेल कोर्ट ओर वक़ीलों के लिये चेम्बर, वाहन पार्किंग की मांग की। संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल शुक्ला, भूरे सिंह भदोरिया, टीनू शुक्ला, राजा पांडे, मनोज पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संत गाडगे प्रतिमा का अनावरण
गृहमंत्री मिश्रा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद संत गाडगे महाराज की मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद परशुराम भवन भी गए, जहां ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेंद्र ओझा और अन्य ने उनका स्वागत किया।
Published on:
24 Feb 2022 02:00 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
