24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीराम स्वाभिमान यात्रा : सजने लगी सोहागपुर नगरी

रातों को जागकर युवाओं द्वारा की जा रही नगर की गलियों को सजाने की तैयारी

2 min read
Google source verification
ram navmi 2018 latest news

ram navmi 2018 latest news

एसओ2101
सोहागपुर। सोमवार को आधी रात के बाद नगर में भगवा झंडियां लगाते युवा।
सोहागपुर। नगर में श्रीराम नवमीं का त्यौहार अपनी श्रेष्ठता को पाने की तैयारी में है तथा पूरी तरह से नगर को श्रीराम भगवान के पोस्टर्स, भगवा झालरों व झंडियों से सजाने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। हिंदू उत्सव समितियों के विभिन्न अंगों के रूप में समस्त संगठनों के युवा व वरिष्ठजन श्रीरामनवमीं पर निकाली जाने वाली श्रीराम स्वाभिमान यात्रा को अभूतपूर्व बनाने की तैयारी में लग गए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से भी हजारों की संख्या में तीनों दिन श्रीराम भक्त उपस्थित हों, इसके लिए सतत रूप से कार्यकर्ताओं द्वारा संपर्क व बैठकें की जा रही हैं।

पहला दिन
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष रामनवमीं का पर्व तीन दिवसीय आयोजनों का साक्षी बनेगा। जिसमें पहले दिन अर्थात 23 मार्च को युवाओं के द्वारा शाम चार बजे से रेलवे स्टेशन के समीप स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर परिसर से भगवा ध्वज वाहन रैली नि काली जाएगी। आयोजक राजकुमार रघुवंशी के अनुसार उक्त रैली पूरे नगर में भ्रमण करेगी तथा समस्त क्षेत्रवासियों से रैली के माध्यम से अपील की जाएगी कि 25 मार्च की श्रीराम स्वाभिमान यात्रा में शहर व ग्रामीण क्षेत्र से भी आएं।

दूसरा दिन
वहीं 24 मार्च को भगवान श्रीराम के संरक्षण, संयोजन में पुन: एक और भगवा वाहन रैली निकाली जाएगी, जो कि शंकर मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी तथा पूरे शहर में भ्रमण करेगी। रैली की व्यवस्थाएं देख रहे युवाओं ने बताया कि इसमें मात्र डीजे का एक चौपहिया वाहन होगा, बाकी सभी युवा दोपहिया वाहनों पर ही रैली निकालेंगे, जिसमें वाहनों पर व युवाओंं के हाथों में भगवा ध्वज होगा। यह रैली श्रीराम स्वाभिमान यात्रा का पूर्वाभ्यास होगी।

अंतिम दिन सिर्फ जय श्रीराम
वहीं अंतिम दिन अर्थात रामनवमीं को पूरे नगर के कोने-कोने से श्रीराम स्वाभिमान यात्राएं निकाली जाएंगीं। जो कि बिहारी चौक पर एकत्रित होकर यात्रा का भव्य शोभायात्रा का स्वरूप देगी। उक्त महा शोभायात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत होगा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रीराम भक्त शामिल होंगे। घरों से शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की जाएगी और यात्रा पूरे नगर में भ्रमण के बाद रेलवे स्टेशन के करीब श्रीराम-जानकी मंदिर पहुंचकर प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगी।