19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपाल सिंह से नहीं छिना मंत्री पद तो 27 मार्च को होगा कुछ ऐसा

सोहागपुर में जलाया मंत्री रामपाल सिंह का पुतला, प्रीति रघुवंशी मामले में जताया विरोध

2 min read
Google source verification
rampal singh minister mp latest

rampal singh minister mp latest

सोहागपुर। हम राज्यपाल महोदय से मांग करते हैं कि जब तक प्रीति रघुवंशी आत्महत्या मामले में जांच पूरी नहीं हो जाती है, तत्काल प्रभाव से प्रदेश सरकार के मंत्री रामपाल सिंह को हटाया जाए। अन्यथा 27 मार्च को सोहागपुर के अंत्योदय मेले मे ंशामिल होने जा रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस काले झंडे दिखाएगी व पुतला दहन करेगी। उक्त चेतावनी जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज सिंह चौहान, सोहागपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक ठाकुर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौधरी व नगर परिषद सोहागपुर अध्यक्ष संतोष मालवीय सहित समस्त कांग्रेसियों ने प्रशासन को दी है। कांग्रेसी गुरुवार को रामपाल सिंह का पुतला दहन करने के बाद एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंंपने गए थे, तब यह घोषणा कांग्रेसियों ने की है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी मंगलसिंह रघुवंशी, राकेश चौधरी, आलोक जायसवाल, रणवीर सिंह पटेल, रामसिंह रघुवंशी, अजीज खान, जमील खान, सुनील साहू, नीरज चौधरी, लियाकत अली, मोहन कहार, शरद सराठे, जगदीश कसेरा, प्रखर शर्मा, अर्पित तिवारी व अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।

यह रहा घटनाक्रम
कांग्रेसियों ने गुरुवार करीब पौने पांच बजे पलकमति पुल चौराहे के समीप मुख्य बाजार में स्टेट हाईवे पर पहले तो प्रदेश सरकार में मंत्री रामपाल सिंह का पुतला जलाया, इसके बाद रैली के रूप में कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। तथा यहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार एएम खान को सौेंपा गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रीति आत्महत्या मामले की न्यायिक जांच हो तथा जब तक जांच नहीं हो जाती है, रामपाल सिंह को मंत्री पद से हटाया जाए। पूरे कार्यक्रम के दौरान रामपाल सिंह तथा शिवराज सिंह चौहान कांग्रेसियों के निशाने पर रहे तथा उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के विरुद्ध नारेबाजी की कि मामा नहीं शिवराज कंस है, अब तो तेरा अंत है। गुरुवार हाट बाजार का दिन होने के कारण भीड़ के लिए भी यह कार्यक्रम मनोरंजन का साधन बना।