
सांसद जी याद रखना, कहीं भूल ना जाना
होशंगाबाद। सांसद राव उदय प्रताप सिंह लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं। उनके पिछले दो कार्यकाल में कई कार्य बाकी रहे हैं जिनको पूरा करनी की उन्होंने जनता से बात कही थी। अब एक बार फिर से जनता ने उनपर भरोसा जताया है। लेकिन अब देखना ये है कि इन पांच सालों में फिर एक बार बादा करके भूल जाएगें या फिर इन्हें पूरा भी करेंगे।आज आपकों दिखाएगें जो शहर की जरूरते है जिनपर सांसद अब अमल करते है या नहीं।
ये है शहर के बड़े मुद्दे
1. उद्योगों में स्थानीय प्राथमिकता: होशंगाबाद में रोजगार बड़ा मुद्दा है, आसपास क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के बाद भी लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। बाहर से आने वाली कंपनी स्थानीय युवाओं को जॉब नहीं देती। सिर्फ मजदूरी का काम ही स्थानीय लोगों से लिया जा रहा है।
2. ट्रेनों का स्टॉपेज : बनखेड़ी, सोहागपुर, होशंगाबाद और सिवनीमालवा में रेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए क्षेत्रिय लोगों ने कई बार मुलाकात की है। इसमें से कई मांगें पूरी हो गई हैं, कई शेष है।
3. पर्यटन के लिए प्लान : होशंगाबाद को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा सकता है, सांसद ने पूर्व में कहा है कि पचमढ़ी, मढ़ाई व अन्य क्षेत्रों को पूर्व में मार्केटिंग की नई योजना पर काम करने को कहा था। जिसके लिए प्रदेश सरकार से बात करने को कहा था
4. संभाग में एम्स : केंद्र की संभाग स्तर पर एम्स को स्थापित करने की योजना पूर्व से चल रही है। एेसे में संभागीय मुख्यालय होने के कारण होशंगाबाद स्वास्थ्य सेवाएं वेहतर करने का पूर्व में भी कई बार दावा किया गया था। लेकिन एेसा हो ना सका, अब उस प्रयास को आगे बढ़ाया जाएगा।
Published on:
24 May 2019 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
