19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खिडिय़ा में ऑनलाइन वितरित नहीं हुआ जून का सस्ता खाद्यान्न

प्रतिमाह 20 से 25 तारीख के बीच तक मशीन से खाद्यान्न आवंटन होता है

less than 1 minute read
Google source verification
ratan shop in sohagpur hoshangabad

खिडिय़ा में ऑनलाइन वितरित नहीं हुआ जून का सस्ता खाद्यान्न

सोहागपुर। ग्राम खिडिय़ा में सहकारी दुकान अर्थात राशन दुकान से खाद्यान्न का वितरण ऑनलाइन पद्धति से हितग्राहियों के बीच नहीं हो सका है। 29 जून को मामले में जब ग्रामीणों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि प्रतिमाह 20 से 25 तारीख के बीच तक मशीन से खाद्यान्न आवंटन हो जाता है, लेकिन जून माह में नहीं हो सका। जब ग्रामीणों ने पूछताछ की तो बताया गया कि मशीन खराब है। खाद्य विभाग के पोर्टल पर भी जब देखा तो पाया कि जून माह में खाद्यान्न वितरण का डाटा निल बताया जा रहा है। पूछताछ में सहकारी समिति प्रबंधक आरके रावत ने बताया कि मशीन खराब है। वहीं अन्य लोगों ने बताया कि चूंकि गत दिनों शोभापुर में एक वेयरहाउस की निजी दुकान में पकड़ा गया समर्थन मूल्य पर खरीदा गया लगभग 400 क्विंटल गेहूं खिडिय़ा सोसायटी का ही था तथा मामले में दो लोगों पर एफआईआर भी हुई है। तथा संभव है कि यह भी एक कारण हो सकता है। मामले में यह जांच का विषय हो सकता है कि समिति को खाद्यान्न का कितना आवंटन जून माह के लिए किया गया था और मात्रा कहां रखी है। सोमवार को जब मामले में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी स्वाति वाईकर से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि जून माह में खिडिय़ा में खाद्यान्न वितरण न होने के बावत उन्होंने डीआर को सूचना दी है तथा जून के आखिरी सप्ताह में खाद्यान्न वितरण हुआ है कि नहीं, वे डीआर से पूछकर ही बता पाएंगी, लेकिन यह तय है कि ऑनलाइन पद्धति से वितरण नहीं हुआ है।