
ग्रामीण इलाकों से भी आएंगे विद्यार्थी
इटारसी/मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जून में होने वाली परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। उक्त टाइम टेबल समस्त शासकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी स्कूल, व्यावसायिक, हाईस्कूल एवं मदरसा बोर्ड के सूचना पटल पर प्रदर्शित किए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा का टाइम टेबल मध्यप्रदेश राÓयमुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार इंगले ने बताया है कि 10 वीं की परीक्षा 4 जून से 26 जून तक आयोजित होगी। इसी तरह से 12 वीं की परीक्षा 7 जून से 25 जून तक, रूक जाना नहीं योजना अंतर्गत 10 वीं की परीक्षा 4 जून से 17 जून तक तथा 12 वीं की 7 जून से 27 जून तक एवं 5वी तथा 8 वीं स्वाध्यायी परीक्षा 4 जून से 17 जून तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जारी दिशा निर्देश में बताया गया है कि छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा उनके आवंटित परीक्षा केंद्र पर होगी। परीक्षा के लिए छात्रों को सुबह 7 बजे केंद्र पहुंचना होगा। 7.45 के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि और समय में परिवर्तन किया जाएगा। जिसकी सूचना पहले ही दे दी जाएगी। प्रायोगिक विषयों को छोड़कर सभी विषयों की परीक्षा 100 अंकों की आयोजित की जाएगी।
10वीं का यह है टाइम टेबिल
4 जून : शनिवार हिंदी
6 जून : सोमवार गणित
7 जून : मंगलवार संस्कृत
10 जून : सामान्य विज्ञान
11 जून : विज्ञान
13 जून : अंग्रेजी
15 जून : उर्दू भाषा
16 जून : मराठी गुजराती पंजाबी और सिंधी, छात्रों के लिए पेंटिंग, दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत
17 जून : नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषयों की परीक्षाएं होंगी।
वर्जन
प्रदेश सरकार ने रुक जाना नहीं योजना के तहत फेल ब'चों को भविष्य खराब ना करते हुए पास होने का एक और मौका दिया जा रहा है। जून में होने वाली परीक्षा में 10 वीं के फेल छात्र शामिल हो सकेंगे। इसके लिए परीक्षा परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा।
- राजेश गुप्ता, एडीपीसी, जिला स्कूल विभाग, नर्मदापुरम।
Published on:
12 May 2022 12:46 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
