12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हॉस्टल पर भी कोरोना का असर, सोशल डिस्टेंस से सीटों की संख्या होगी कम

छात्रावास में प्रवेश के संबंध में शासन के निर्देश का इंतजार कर रहे अधिकारी

2 min read
Google source verification
हॉस्टल पर भी कोरोना का असर, सोशल डिस्टेंस से सीटों की संख्या होगी कम

हॉस्टल पर भी कोरोना का असर, सोशल डिस्टेंस से सीटों की संख्या होगी कम

होशंगाबाद. उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और आदिवासी विकास विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए छात्रावास संचालित किए जाते हैं। अभी भले छात्रावास में विद्यार्थी न हों लेकिन शिक्षण सत्र शुरू होने पर छात्रावास में सोशल डिस्टेंंट बनाने में अधिकारियों को मशक्कत होगी। दरअसल छात्रावास में प्रवेश के संबंध में जो नियम हैं उसके हिसाब से सीटों का निर्धारण हुआ है। अब सोशल डिस्टेंस से सीटों की संख्या कम होना तय है। क्योंकि वर्तमान में छात्रावासों में विद्यार्थियों की अधिक होने से सोशल डिस्टेंस का पालन करना संभव नहीं हैं।

विभागों से नहीं आए कोई निर्देश
प्रवेश व प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए अभी विभागों से कोई निर्देश नहीं आए हैं। इस वजह से अधिकारी भी प्रवेश और सीटों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कह पा रहे हैं। सोशल डिस्टेंस की वजह से यदि सीटों की संख्या कम हुई तो ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

क्या कहते हैं अधिकारी
छात्रावास में प्रवेश संबंधी कोई निर्देश उच्च शिक्षा विभाग से नहीं मिले हैं। विभाग से जैसे निर्देश मिलेंगे उस हिसाब से छात्रावास में प्रवेश दिया जाएगा।
डॉ. कामिनी जैन, लीड कॉलेज प्राचार्य

वर्तमान सीटों की संख्या के हिसाब से सोशल डिस्टेंसिंग में समस्या होगी। यह मामला शासन के संज्ञान मेें हैं जैसे ही आदेश मिलेंगे वैसी कार्रवाई की जाएगी।
चंद्रकांता सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास

छात्रावास में सोशल डिस्टेंसिंग ज्यादा जरूरी है। इस संबंध में शिक्षा विभाग निर्देश जारी करेगा। सभी छात्रावासों में निर्देशों का सशर्त पालन कराया जाएगा।
राजेश गुप्ता, एडीपीसी, शिक्षा विभाग