
रायजोकटोनिया और पीला मौजक का सोयाबीन और उड़द पर अटैक,
सिवनीमालवा. तहसील के कई इलाकों मे सोयाबीन और उड़द की फसल में रायजोकटोनिया और पीला मौजक रोग लगने से फसलें खराब हो रही हैं जिसे देख किसान बहुत परेशान हो रहे। यह रोग विगत दिनों हुई बारिश के बाद अचानक 3 - 4 दिनों मे क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की सोयाबीन की फसल पीली पड़कर सूखने लगी हैं और वहीं उडद की फसल की पत्तिया लाल पड़कर फसल खराब होने की कगार पर पहुंच गई है। किसान संघ के जिला संगठन मंत्री संतोष पटवारे ने बताया कि ब्लॉक के किसानों की फसलें बर्बाद होने की कगार पर है उनमें अचानक कोई रोग लग गया है। अधिकांश यह रोग सोयाबीन की जेएस 9560 वैरायटी की फसल और उड़द की सभी प्रकार वैरायटियों की फसलें खराब हो रही है। किसानों के ऊपर कर्ज का पहले से ही दबाव था। खरीफ फसल सोयाबीन और उड़द पर पूरी लागत लग चुकी है। आगामी एक माह में फसल कटाई योग्य तैयार हो जाती, लेकिन अचानक फसलें सूखने लगी हैं। पटवारे ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों ने फसल की बोवनी से आज तक किसानों से कोई चर्चा नहीं की हैं और न ही कोई सुझाव दिया गया है।
रायजोक टोनिया रोग का उपचार- कृषि विभाग के अधिकारी संजय पाठक ने बताया कि रायजोक टोनिया रोग से ग्रसित फसलों में हेक्साकलोनोजोल 30 मिलीलीटर प्रति पंप और क्लोरोप्यूरिफास 30 सीसी को 40 मिलीलीटर प्रति पंप दोनों को मिलाकर स्प्रे पंप से रोग ग्रसित फसलों में मोटे नोजल से स्प्रे करना पड़ेगा। किसान फसलों को जड़ से उखाड़ कर इस रोग की पहचान कर सकते हैं जिन किसानों की फसल सूख रही है उनकी जड़े भी खराब निकलेगी वो इस रोग से ग्रसित फसल है जिसमें स्प्रे कर उपचार किया जा सकता है।
पीला मौजक का उपचार- पीला मौजक रोग से ग्रसित फसलों पर एसीटामिपिड पावडर 100 ग्राम प्रति एकड़ और प्रोफेनोफास 50 मिलीलीटर प्रति पंप की मात्रा से दोनों को मिलाकर इसका स्प्रे करना होगा। साथ ही खेतों में पीले कलर की प्लास्टिक की झंडी लकड़ी बांधकर लगाएं वह उस पर ग्रीस लगा दें जिससे रोग आगे की फंसलो में नहीं बढ़ेगा।
इनका कहना है...
&ब्लॉक में इन दिनों पीला मौजक और रॉयजोकटोनिया रोग फसलों में हो रहा है। जिसके कारण फसल खराब हो रही है। रॉयजो टोनिया रोग अधिक नमी के कारण हो रहा है जिसमे फसल की जड़ गलने लगती है। इसके उपचार के लिए कीटनाशक दवाइयों का स्प्रे करना होगा। किसानों को सुझाव देने के लिए जल्द सभी ग्रामों में बैठक ली जाएगी।
संजय पाठक, कृषि विस्तार अधिकारी सिवनीमालवा
Published on:
28 Aug 2018 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
