
सीएम हेल्पलाइन पर अव्यवस्थाओं को लेकर मरीज ने की शिकायत
होशंगाबाद/स्वास्थ्य विभाग ने जिले के डोलरिया और होशंगाबाद मुख्यालय के एनएचएम के कार्यरत 5 चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। सीएमएचओ कार्यालय से इसके आदेश जारी कर सूचना सभी चिकित्सकों को भेजी गई है। जिसमें होशंगाबाद के 4 और डोलरिया का 1 डॉक्टर है। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह सभी डॉक्टर लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे। जिला अस्पताल के सीएस और डोलरिया बीएमओ की अनुशंसा के बाद सभी की सेवाओं को समाप्त किया गया है। सीएमएचओ डॉ.दिनेश कौशल ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में अनुशासन भी आएगा। जिस तरह से उक्त डॉक्टर्स की निरंतर अनुपस्थिति चल रही थी। वो नॉन प्रोफेशनल काम होता है। इसे अपने प्रोफेशन के तहत लापरवाही भी कहा जा सकता है।
इनकी सेवाएं की गई समाप्त
चिकित्सा अधिकारी - मुख्यालय - अनुपस्थित कब से
1. डॉ.मुग्धा मोरे - होशंगाबाद - 01.11.2019
2. डॉ.रीतिका जैन - होशंगाबाद - 24.10.2019
3. डॉ.पूर्वी सविता - होशंगाबाद - 07.10.02019
4. डॉ.टिवंकल केवलारमानी - होशंगाबाद - 09.09.2019
5. डॉ.जितेंद्र रघुवंशी - डोलरिया - 20.11.2019
इनका कहना है
जिन चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त की गई है, वो सभी संविदा चिकित्सक है। यह सभी बिना किसी सूचना के अपनी ड्यूटी से 30 दिन से अधिक समय से अनुपस्थित हैं। ऐसे में सीएमएचओ ने एनएचएम की मैनुअल की कंडिका 11.1 के अनुसार सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए हैं।
डॉ.दीपक डेहरिया, डीपीएम होशंगाबाद
Published on:
25 Dec 2019 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
