दस रुपए नहीं दिए तो किन्नरों ने की यात्री से अभद्रता..
इटारसी। ट्रेनों में किन्नरों की घुसपैठ और जबरिया वसूली बदस्तूर जारी है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी जीआरपी जवानों को नहीं है। जीआरपी की सांठगांठ के चलते ही टे्रनों के जनरल कोचों को किन्नरों ने वसूली का टारगेट बना रखा है। कई बार तो किन्नर वसूली के लिए यात्रियों से मारपीट और अभद्रता करने से भी नहीं चूकते हैं। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात एक बजे इसी तरह की घटना को किन्नरों ने फिर से अंजाम दिया। इसके बाद बाकी यात्रियों में दहशत का माहौल रहा।
दरअसल किन्नरों ने इटारसी से ओबेदुल्लागंज और इटारसी से खंडवा रूट की ट्रेनों में वसूली की जा रही है। सुबह के समय इन रूटों पर चलने वाली कुछ ट्रेनों में किन्नर वसूली के लिए चढ़ते हैं और दोपहर तक दूसरी तक ट्रेन से वापस आ जाते हैं।
यह है मामला
भुसावल की ओर से आ रही मंगला एक्सप्रेस जब रात करीब 11 बजे खंडवा स्टेशन पर रुकी तो पीछे से तीसरे नंबर के जनरल कोच में दो किन्नर चढ़े। इन्होंने यात्रियों से 10-10 रुपए की जबरिया वसूली शुरु की। इसी कोच में गाजियाबाद निवासी यात्री बोहनलाल भी था जो परिजनों के साथ बैठा था। यह परिवार कल्याण से गाजियाबाद जाने निकला था। जब किन्नर यात्री के पास अड़ीबाजी करने लगे तो उसने विरोध किया और पैसे नहीं दिए। इससे नाराज किन्नरों ने उससे अभद्रता और झूमाझटकी कर दी। किन्नरो की मनमानी से अन्य यात्री भड़क गए जिससे माहौल गर्मा गया। माहौल बिगड़ते देख किन्नर खिरकिया स्टेशन पर उतर गए।
यह हैं किन्नरों के रूट
टे्रनों में किन्नरों की बेधड़क एंट्री उन्हें मिल रहे प्रश्रय का प्रमाण है। इन किन्नरों ने इटारसी से ओबेदुल्लागंज और इटारसी से खंडवा रूट को पकड़ रखा है। हर दिन सुबह इन रूटों पर चलने वाली कुछ ट्रेनों में यह किन्नर वसूली के लिए चढ़ते हैं और दोपहर तक दूसरी तक ट्रेन से वापस आ जाते हैं।