28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिरोइन बनने तीन छात्राओं ने स्कूल छोड़ा, कानपुर से चली मुंबई और फिर बीच में ही….

एक्ट्रेस बनने कानपुर से स्कूल छोड़ सहेलियों संग भागी थी छात्रा कानपुर के रनियां क्षेत्र से लापता तीनों छात्राओं को इटारसी स्टेशन से पुलिस ने पकड़ा|

2 min read
Google source verification
actress in bollywood

actress in bollywood

इटारसी. माया नगरी मुंबई हमेशा से ही युवतियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है। हाल ही में कानपुर की तीन सहेलियों को भी माया नगरी ने कुछ ऐसा आकर्षित किया कि उन्होंने स्कूल से भागकर मुंबई जाने की योजना बनाई और इटारसी स्टेशन पर पुलिस ने उनको पकड़ लिया।
कानपुर से भागकर इटारसी पहुंची तीनों छात्राओं को पुलिस ने इटारसी स्टेशन से मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ लिया है। तीनों छात्राएं लक्ष्मी शर्मा, हिमानी चौहान और रानी उर्फ योगिता पासवान मुंबई जा रही थीं। लक्ष्मी शर्मा एक्ट्रेस बनना चाहती है और इसी वजह से उसने अपनी दोनों सहेलियों के साथ घर से भागकर मायानगरी मुंबई जाने की योजना बनाई। सोमवार ११ सितंबर को तीनों सहेलियां घर से तो स्कूल जाने के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन दिमाग पर मायानगरी मुंबई का जुनून छाया था। तीनों ट्रेन में सवार हो गई और इटारसी स्टेशन आ पहुंचे थे।
लक्ष्मी ने इसी साल लिया था एडमिशन : योगिता के माता पिता ने बताया कि 11 सितम्बर को लक्ष्मी घर पर आई और उसने घर पर परिजनों से लड़ाई होने की बात कही थी। लक्ष्मी इसके पहले दिल्ली के पहाडग़ंज मे भाई दिलीप के पास रहकर पढ़ाई करती थी। इसी वर्ष उसने फतेहपुर रोशनाई में एडमिशन लिया था।
यह है पूरा मामला


यह है पूरा मामला

रनिया कस्बा निवासी लक्ष्मी शर्मा, चिराना रनियां निवासी योगिता उर्फ रानी और आर्यनगर प्रथम निवासी हिमानी तीनों छात्राएं क्षेत्रीय इंटर कॉलेज फतेहपुर रोशनाई की छात्रा हैं। जो 11 सितम्बर को एक साथ लापता हो गईं थीं। जिसके बाद मंगलवार 12 सितंबर को इटावा में क्वारी नदी के पास दो शव मिले, जिनकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने पर परिजनों ने उन्हें योगिता व हिमानी बताते हुए रनिया चौकी पर हंगामा किया। शिनाख्त के लिये परिजनों को इटावा भेजा गया, जहां योगिता की शिनाख्त की बात सामने आई। इधर लक्ष्मी के पिता के बयान के आधार पर सडवां गांव के कुलदीप और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस पर लगाया दबाव बनाने का आरोप
इटावा से लौटने के बाद योगिता उर्फ रानी के पिता नरेंद्र ने शिनाख्त से इंकार करते हुए सवालिया निशान खड़े किए। नरेंद्र के अनुसार भाई सर्वेश व भतीजे अवधेश ने पैर मे बंधे धागे और नाक की कील से पहचान की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव बनाकर शव का अंतिम संस्कार इटावा में करवाया।
तीनों छात्राओं को मोबाइल लोकेशन के आधार पर मप्र के इटारसी स्टेशन से पकड़ा है। लक्ष्मी एक्ट्रेस बनना चाहती थी, इसी वजह से उसने सहेलियों के साथ भागने की योजना बनाई। क्वारी नदी में मिली लाश किनकी है। जांच की जा रही है।
डीपी सिंह, एसपी कानपुर
मामले से जुड़ी खास बातें
रनियां क्षेत्र से लापता छात्राओं को पुलिस ने बरामद किया। जिसके लिए अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन ने टीम को 15 हजार व एसपी ने 5 हजार का पुरस्कार दिया।
क्वारी नदी में मिली लाशें किसकी थी, अब पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है।

तीनों छात्राओं के पास मोबाइल है। जबकि योगिता उर्फ रानी के पिता का कहना है कि उन्होंने कभी पुत्री को मोबाइल लेकर नहीं दिया।
बरामद छात्राओं का विवरण
लक्ष्मी शर्मा पुत्री ओमप्रकाश शर्मा निवासी रनिया थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात।
हिमानी चौहान पुत्री त्रिलोकी चौहान निवासी आर्यनगर प्रथम रनियां थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात।
रानी उर्फ योगिता पासवान पुत्री नरेन्द्र पासवान निवासी चिराना रनियां थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात।

Story Loader