13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बैंक में है आपका खाता तो 30 नवंबर तक निपटा ले अपने काम, नहीं तो हो सकता हैं ये

एक दिसंबर से बंद होंगी एसबीआई की तीन सेवाएं, पेंशन होगी प्रभावित

2 min read
Google source verification
sbi bank

इस बैंक में है आपका खाता तो 30 नवंबर तक निपटा ले अपने काम, नहीं तो हो सकता हैं ये

होशंगाबाद. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दिसंबर से तीन सेवाएं बंद कर रही हैं। इससे फंड ट्रांसफर से लेकर पेंशन तक प्रभावित होगी। इसके लिए उपभोक्ता ३० नवंबर के पहले ही अपने काम निपटा लें। बैंक के मुख्य प्रबंधक सुनील तिवारी ने बताया कि एसबीआई ने इस संबंध में खाताधारकों को एसएमएस के जरिए सूचना दे दी है। क्षेत्र के ग्राहक 30 नवंबर तक संबंधित सेवाओं को अपडेट करवा लें। इससे वे एक दिसंबर के बाद होने वाली परेशानियों से बच जाएंगे।
मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन : स्टेट बैंक ने खाताधारकों के लिए खातों को अपने मोबाइल नंबर से 30 नवंबर से पहले रजिस्टर्ड करवाने की बात कही है। ऐसा नहीं करने पर बैंक ऑनलाइन नेट बैंकिंग सुविधा ब्लॉक कर देगा। जो अपना नंबर अपने खाते से लिंक नहीं करवा पाएंगे। वे नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

आज बैंक-पोस्ट ऑफिस बंद रहेंगे : बुधवार को चुनाव के कारण केंद्रीय सरकार के उपक्रम समेत राष्ट्रीयकृत व निजी बैंक बंद रहेंगे। इनमें काम करने वाले कर्मचारी मतदान करने जाएंगे।
पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट जमा करें
अगर आप रिटायर्ड हैं और आपका पेंशन बैंक के किसी भी ब्रांच में आता है, तो 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाना होगा। अगर ऐसा करने में आप असफल होते हैं, तो आपकी पेंशन रोकी दी जोगी। और आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
खत्म होगा लोन ऑफर
स्टेट बैंक ने कई अपने खाताधारकों के लिए लोन देने की शुरुआत की है, जिनकी पेंशन उनके बैंक में आती है। 76 साल से कम उम्र वाले केंद्रीय, राजकीय और सेना से रिटायर होने वाले पेंशनभोगियों के लिए इस ऑफर की शुरुआत की गई, जो 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा।
इधर, ४५००० खाताधारकों वाली नीमबाड़ा एसबीआई शाखा होगी बंद, इटारसी की मुख्य

शाखा में होगी मर्ज
होशंगाबाद. भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन ने इटारसी शहर में संचालित नीमबाड़ा शाखा को बंद करने का निर्णय लिया है। मुख्य शाखा में मर्ज होने के चलते इसे ३० नवंबर से बंद किया जा रहा है। इससे करीब ४५ हजार उपभोक्ता परेशान होंगे।
एसबीआई के मुख्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार 1 दिसंबर से यह शाखा मुख्य शाखा देशबंधुपुरा में मर्ज हो जाएगी। मुख्य शाखा में पहले से ही करीब ८५ हजार खाताधारक हैं वहां पहले से काम का बोझ है जिससे वहां कर्मचारी जूझ रहे हैं इस शाखा के मर्ज होने कर्मचारियों पर और दबाव आएगा।
स्थापना व्यय कारण
कंप्यूटरीकरण के बाद बैंक प्रबंधन के आला अधिकारियों को नीमबाड़ा शाखा का संचालन महंगा पड़ रहा था। प्रबंधन यह मानकर चल रहा था कि कंप्यूटरीकरण के बाद खाताधारकों का बैंक में आना कम हो गया है इसलिए शाखा की आवश्यकता नहीं है और उसे बंद करने से स्थापना व्यय कम किया जा सकता है। स्थापना व्यय के मुद्दे को केंद्र बिंदु में रखकर इस शाखा को मर्ज करने का प्रस्ताव मुख्यालय गया था जिसे स्वीकृति मिल गई है।
1. मुख्यालय नीमबाड़ा शाखा को बंद कर उसके खाताधारकों को मुख्य शाखा से मर्ज करने के आदेश आए हैं। एक दिसंबर से नीमबाड़ा शाखा बंद हो जाएगी।
सुनील तिवारी, चीफ मैनेजर एसबीआई इटारसी
2. यह निर्णय गलत है। मुख्य शाखा में पहले ही बहुत काम है और वहां कर्मचारियों से विवाद के हालात बनते हैं। इस निर्णय से वहां हालात और खराब होंगे।
राजकुमार दुबे, संयोजक उपभोक्ता संरक्षण मंच इटारसी