6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीआई और एसआई रिश्वत मांगने पर घिरे, आडियो हुआ वायरल

आईजी-एसपी से शिकायत के बाद शिकायतकर्ता महिला पलट गई

2 min read
Google source verification
टीआई और एसआई रिश्वत मांगने पर घिरे, आडियो हुआ वायरल

टीआई और एसआई रिश्वत मांगने पर घिरे, आडियो हुआ वायरल

होशंगाबाद. सिवनीमालवा में रहे टीआई अजय तिवारी सोहागपुर में भी एक कच्ची शराब बेचने वाली महिला से तोड़ी में दस हजार रुपए मांगने के आरोप से घिर गए हैं। इसका एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें आरोपी महिला वर्षा पति संजू सोनकर निवासी मारुपुरा वार्ड सोहागपुर थाने में पहुंचकर उपनिरीक्षक वर्षा धाकड़ के जरिए जमानत के बतौर अपने गहने देकर दो दिन में रुपए जुटाने की मोहलत मांग रही है। पीडि़ता ने इसकी शिकायत रेंज के पुलिस महानिरीक्षक से भी बातचीत की आडियो रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव सहित लिखित शिकायत कर टीआई व उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। इधर, इस मामले का दिलचस्प पहलू यह है कि उक्त महिला बाद में शिकायत पर जांच व कार्रवाई से ही पलट गई और लिखित में आईजी-एसपी को पत्र भी दे दिया।

यह है लिखित शिकायत
शिकायतकर्ता वर्षा सोनकर ने आईजी को दिए आवेदन में अवगत कराया कि 6 जून 2020 को उसके घर पर सोहागपुर थाना से पुलिस पहुंची थी और 2-3 लीटर कच्ची शराब पकड़कर उसे व पति को थाने ले गई थी। वहां पर टीआई अजय तिवारी ने धमकी देते हुए कहा कि 20 हजार रुपए दो वरना 34(2) की कार्रवाई कर दूंगा। मौजूद उप निरीक्षक वर्षा धाकड़ को कार्रवाई करने को कहा। वर्षा धाकड़ बोलीं-तीन माह तक जेल में रहना पड़ेगा।

पैसों की व्यवस्था करो। मैंने कहा इतने रुपए नहीं हो सकते। पति अल्सर से पीडि़त है। 10 हजार में तोड़ी के बाद रात्रि 2 बजे थाने से छोड़ा। 7 जून को अपने घर से जेवर लेकर सुनार के यहां गिरवी रखने गई, लेकिन पैसे नहीं जुट तो जेवर लेकर थाने में जमानत के रूप गई। वर्षा धाकड़ ने पुन: रुपए मांगे बोली टीआई साहब की मां बीमार है। उनको देना है।

यह बताने पर कोई भी सुनार जेवर गिरवी नहीं रख रहा जैसे ही व्यवस्था होगी वह रुपए दे देगी। यह बातें शिकायतकर्ता ने अपने मोबाइल में ऑडियो रिकार्ड कर ली। आरोपी महिला ने कार्रवाई नहीं होने पर परिवार सहित आत्महत्या कर लेने की भी बात कही है।

शिकायत के बाद पलट गई महिला
रिश्वत की गंभीर शिकायत करने के बाद शिकायतकर्ता वर्षा सोनकर बाद में पलट गई। उसने आईजी एवं एसपी को लिखित में दिए पत्र में कहा है कि 10 जून को जो उसने शिकायत की थी, वह गलतफहमी हो गई थी। उस पर वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती। अपना आवेदन वापस ले लिया।


इनका कहना है...
उक्त महिला ने मेरे कार्यालय में इस संबंध में लिखित शिकायत की है। जांच के लिए एसपी को पत्र भेजकर रिपोर्ट बुलाई है। शिकायत सही पाई जाती है तो संंबंधित टीआई व उप निरीक्षक के खिलाफ विभागीय एक्शन लेंगे।
-आशुतोष राय, आईजी होशंगाबाद रेंज

उक्त महिला अवैध कच्ची शराब बेचते कई बार पकड़ी जा चुकी है। 6 जून को भी उप निरीक्षक वर्षा धाकड़ ने शराब जब्त कर केस बनाया था। पैसे मांगने का आरोप गलत है। गलतफहमी में शिकायत की थी। दूसरे ही दिन उसने कोई कार्रवाई नहीं चाहने के संबंध में आईजी-एसपी को लिखित पत्र दिया है।
-अजय तिवारी, थाना प्रभारी सोहागपुर


इसमें टीआई की गलती रही, मेडम पर सारा इल्जाम आ रहा था, इसलिए मैंने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं चाहने के लिए लिखित पत्र दिया है। मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं डाला गया है, मैं राजी-खुशी से शिकायत वापस ली है।
-वर्षा सोनकर, शिकायतकर्ता

नोट: (आरोपी महिला व उप निरीक्षक के बीच बातचीत का ऑडियो पत्रिका के पास सुरक्षित है)