28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुद्ध पूर्णिमा पर आज सबसे खास होगी रात, सुपर लावन मून का होगा दीदार

वातावरण की घनी परत से इसका रंग तामिया, अगला सुपरमून 2021 में

less than 1 minute read
Google source verification
बुद्ध पूर्णिमा पर आज सबसे खास होगी रात, सुपर लावन मून का होगा दीदार

बुद्ध पूर्णिमा पर आज सबसे खास होगी रात, सुपर लावन मून का होगा दीदार

होशंगाबाद। वैशाख माह में बुद्ध पूर्णिमा पर साल का आखिरी सुपरमून आज शाम को दिखाई देगा। इसे सुपर लावन मून का दीदार किया जाएगा। विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज चांद बेहद खास होगा आम पूर्णिमा की तुलना में आज 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत चमकदार होगा। सुपरमून आज शाम 6 बजकर 52 मिनिट पर पूर्वी आकाश में उदय होकर 5.36 मिनीट पर अस्त होगा। इसको देखने के लिए टेलिस्कोप अनिवार्य होता है। अगला सुपरमून 27 अप्रैल 2021 में नजर आएगा।

पृथ्वी से दूरी
पूर्णिमा पर दिखने वाला सुपरमून पृथ्वी से 361184 किमी दूर स्थित रहकर अधिक चमकदार दिखाई देगा। वही पश्चिमी देशों में इस समय खिलने वाले फूलों के कारण इसे सुपर लावर मून, कार्न प्लांटिंग मून, मिल्कमून नाम दिया गया है। वातावरण की घनी परत के कारण इसका रंग तामिया दिखेगा।

क्या होता है सुपरमून
विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा अंडाकार पथ पर करता है जिसमें उसकी पृथ्वी से अधिकतम दूरी 406,692 किमी होती है जिसे अपोजी कहते हैं।न्यूनतम दूरी 356,500 किमी होती हैं जिसे पेरिजी कहते हैं। जब 361, 885 किमी से कम दूरी पर रहते पूर्णिमा आती है तो इसे सुपरमून कहा जाता है। यह बड़ा और चमकदार दिखता है।