22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway हरदा के पास मालगाड़ी बेपटरी, 20 किमी. रिवर्स हुई गोवा एक्सपे्रस…वीडियो में देखें परेशान रहे यात्री

5 से 7 घंटे तक लेट रही ट्रेनें, अप और डाउन ट्रेक प्रभावित होने से इटारसी, खंडवा, हरदा में खड़ी की ट्रेनें

2 min read
Google source verification
Train Accident in harda 20 km Reverse happened Goa express

Train Accident in harda 20 km Reverse happened Goa express

हरदा। हरदा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार अलसुबह एक मालगाड़ी बेपटरी होने से इस रुट का रेल यातायात ठप हो गया। मामला हरदा और भिरंगी रेलवे स्टेशन के बीच का है। यह हादसा अप ट्रैक पर हुआ। इस कारण झेलम, पंजाब मेल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है। वहीं गोवा एक्सप्रेस को मसनगांव स्टेशन पर तीन घंटे खड़ा करने के बाद २० किमी. रिवर्स करते हुए हरदा स्टेशन लाया गया।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4.15 बजे कोयला से भरी एक मालगाड़ी हरदा से भुसावल की तरफ जा रही थी, इस दौरान हरदा और भिरंगी स्टेशन के बीच अप ट्रैक का स्लीपर टूटने के कारण मालगाड़ी बेपटरी हो गई। ट्रेन का एक पहिया बेपटरी होने से इसके पहिए पटरी से उतरकर गिट्टी में धंस गए। मामले की सूचना तुरंत ही आलाअधिकारियों को दी गई। रेलवे के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य शुरु कराया। इसके बाद से ही अप और डाउन ट्रेक बंद रहे। बाद में सुबह करीब 10 बजे सुधार कार्य के बाद डाउन ट्रेक को चालू कर दिया गया। इस बीच करीब दर्जनभर ट्रेनें प्रभावित रही। जो अलग-अलग स्टेशनों पर करीब 5 घंटे खड़ी रहीं।

IMAGE CREDIT: PATRIKA

यह ट्रेनें रही प्रभावित
मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण इटारसी, खंडवा, हरदा और खिरकिया स्टेशन पर ट्रेनों को खड़ा किया गया। जिस कारण झेलम, पंजाबमेल, जनता एक्सप्रेस, हावड़ा मेल, काशी एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का आवागमन ५-७ घंटे तक प्रभावित रहा।

20 किमी. रिवर्स की गोवा एक्सपे्रस
मालगाड़ी बेपटरी होने के बाद गोवा एक्सप्रेस को मसनगांव स्टेशन रोका गया। यहां करीब तीन घंटे तक ट्रेन खड़ी रही, परेशान हो रहे यात्रियों को देखते हुए फिर इस ट्रेन को करीब 20 किमी. तक रिवर्स करते हुए हरदा स्टेशन पहुंचाया गया। जहां पर यात्रियों को जरुरत की खाद्य सामग्री मिली।

इटारसी स्टेशन पर परेशान रहे यात्री
ट्रेनों से लेट होने से इटारसी स्टेशन पर यात्री परेशान होते रहे। एक साथ इतनी ट्रेनों के लंबे समय तक लेट होने से स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ जमा हो गई। वहीं पूछताछ काउंटर पर भी यात्री ट्रेनों की जानकारी लेते रहे तो जिन लोगों के पास की यात्रा करनी थी उन्होंने बस या निजी वाहन की सुविधा ली।