1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटक स्थलों का टैक्सी से सफर महंगा, बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम का असर

अभी पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर होने पर तय होंगे स्थाई दाम

2 min read
Google source verification
पर्यटक स्थलों का टैक्सी से सफर महंगा, बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम का असर

पर्यटक स्थलों का टैक्सी से सफर महंगा, बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम का असर

नर्मदापुरम। पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण टैक्सी का सफर भी महंगा होता जा रहा है। इससे नर्मदापुरम होकर आसपास के राष्ट्रीय उद्यानों व अन्य पर्यटन स्थलों की यात्रा करने वाले पर्यटकों को टैक्सी का ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा है। टैक्सी संचालकों ने पांच व सात सीटर वाहनों के किराए में प्रति किलोमीटर 2-3 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। टैक्सी की बुकिंग कर पचमढ़ी व सलकनपुर जाना पर्यटन स्थलों की यात्रा से भी महंगा हो गया है। पहले पचमढ़ी के लिए टैक्सी की बुकिंग करने पर करीब तीन हजार रुपये चुकाने पड़ते थे। अब किराया बढ़ साढ़े तीन हजार रुपये से ज्यादा हो गया है। सलकनपुर के लिए टैक्सी के किराए में 16 सौ रुपये खर्च करने पड़ते थे। डीजल महंगा होने के बाद टैक्सी संचालक 22 सौ रुपये तक वसूल रहे हैं। नर्मदापुरम में अभी ओला कैव के किराए पर स्थानीय संचालक नजर बनाएं हुए हैं।

विदेशों से भी आते हैं पर्यटक

देश व विदेश के तमाम पर्यटक नर्मदापुरम होकर पचमढ़ी, मढ़ाई सहित अन्य क्षेत्र आते जाते हैं। पर्यटन स्थलों की सैर करते हैं। टाइगर रिजर्व भी देशी विदेशी पर्यटकों को खूब लुभाता है।

पचमढ़ी के लिए 2 सौ से अधिक राशि को चुकाना पड़ रही

267 किलोमीटर में 400 से ज्यादा अतिरिक्त किराया पचमढी की दूरी के लिए बसूला जा रहा है। अभी टैक्सी संचालकों ने अधिकृत किराए की घोषणा नहीं की है। लेकिन डीजल-पेट्रोल के दाम स्थिर होने पर यह काम किया जाएगा।कितना किसका बढ़ा किराया

वाहन - पहले - अब - आगे होंगे

स्कार्पियो - 11 - 12 - 13 से 15 रूपए

इनोवा - 13 - 13 - 16 से 17
छोटी कार - 10 - 11 - 12 से 13

नर्मदापुरम से कहां कितनी दूरी है

पचमढ़ी - 127

मढ़ाई - 52.9

अनहोनी - 81.2

तिलक सिंदूर - 38.6

सलकनपुर - 38.8

दूरी किलोमिटर में है

इनका कहना है

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने परेशानी तो खड़ी की है, अभी पुराने और तो कुछ अपने हिसाब से किराया ले रहे हैं। एक बार पेट्रोल-डीजल के दाम िस्थर होते हैं तो फिर सब मिलकर किराया तय करेंगे। इसके पहले हमारी नजर ओला जैसी कंपनी के किराए पर भी है।- अनुराग चर्तुवेदी , अनुराग ट्रेवल्स नर्मदापुरम