
सर्दियों में दिखना चाहती है हॉट और ग्लैमरस तो ट्राई करें यह कपड़े!,सर्दियों में दिखना चाहती है हॉट और ग्लैमरस तो ट्राई करें यह कपड़े!,सर्दियों में दिखना चाहती है हॉट और ग्लैमरस तो ट्राई करें यह कपड़े!,सर्दियों में दिखना चाहती है हॉट और ग्लैमरस तो ट्राई करें यह कपड़े!,सर्दियों में दिखना चाहती है हॉट और ग्लैमरस तो ट्राई करें यह कपड़े!
होशंगाबाद। हर दिन ढलते सूरज क ेसाथ दिन ठंड बढ़ रही है। ऐसे में लड़कियों को सबसे ज्यादा सुंदर दिखने और ठंड से बचने के लिए ढेर सारे कपड़े पहनने की रहती है। ठंड के दिनों में हमेशा गल्र्स कपड़ो के लेकर कंफ्यूज रहती है कि वे किस तरह के गर्म कपड़े पहने ताकि वे मोटी भी न दिखे और सुंदर दिखे। लेकिन हम आपको कपड़े पहनने के ऐसे तरीके बता रहें जिसे ट्राई कर के आप सर्दी में मौसम में भी ग्लैमरस दिखाई देंगी। इस सर्दी आप ऑफ शोल्डर ऊनी टॉप जींस और बूट्स के साथ पहन कर अपनी लुक में ग्लेमर का तड़का लगा सकती हैं। यह लुक कॉलेज जानें वाली लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट है।
इन दिनों में सबसे खुबसूरत कलर
सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा दिलकश और हॉट लाल या कोई भी डार्क रंग पहन सकती है। अगर आप भी सर्दी के इस मौसम मे हॉट दिखना चाहती हैं तो, इस तरह से लाल रंग का स्वेटर जैगिंग या जींस के साथ पहन सकती हैं। सर्दियों में डार्क रंग पहनने से चेहरा भी निखरा हुआ लगता है।
कार्डिगन को ज्यादा आउटडेटेड समझती है
ज्यादातर लड़किया कार्डिगन आउटडेटेड समझती हैं लेकिन ऐसा नहीं है। अगर इसे सही ढंग से पहना जाए तो वह ग्लैमरस लुक देता है। आप कार्डिगन को खुला छोड़कर श्रग की तरह किसी टॉप या ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। साथ में मफलर का इस्तेमाल भी करेंगी तो ज्यादा अच्छा लगेगा।
शार्ट जैकेट बनी पहली पसंद
सर्दीयों में गल्र्स की पहली पसंद शार्ट जैकेट रही है। ज्यादातर लड़किया व महिलाएं जैकेट्स को पहनने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ ही लेती हैं। शॉर्ट जैकेट्स की खास बात यह है इन्हें किसी भी तरह कि ड्रेस के साथ पहना जा सकता हैं। मौका अगर सर्दी का हो तो इसको पहनना जरूरी हो जाता है।
वूलेन स्लिम फिट लॉंग कोट भी
सर्दियों के मौसम के लिए सबसे बेस्ट होते हैं वूमेन स्लिम फिट लॉग कोट जो खुद में ही इतने गर्म होते है कि आपको अंदर कोई टॉप बनने की जरूरत नहंी होती है। जिस वजह से महिलाओं की ज्यादा कपड़े पहन कर मोटे लगने की समस्या भी दूर हो जाती है, साथ ही खूबसूरत भी लगते हैं।
कॉलेज गर्ल के लिए परफेक्ट लुक
अगर आप कॉलेज गर्ल हैं तो यह आपके लिए सबसे परफेक्ट लुक जींस टॉप है। इस पर आप वूलेन स्वेटर को श्रग के तरह पहन सकते है। और इसके साथ शूट या बूट्स भी बेयर कर सकते हैं। इसके अलावा थोड़ा और ज्यादा ग्लैमरस दिखने के लिए मफलर भी डाल सकते हैं।
वन पीस पहनने के है शौकीन
गर्ल ज्यादातर समय के हिसाब से पार्टीयों में वन पीस पहनना पसंद करती है। लेकिन सर्दी की वजह से नहीं पहन पा रहीं हैं तो निराश होने के बजाए खुश हो जाएं। क्योंकि आपकी इस परेशानी का हल हमने ढूंढ निकाला है। इसके लिए गर्म हाई नेक स्वेटर पर अपना वन पीस स्टोकिंग्स और लॉंग बूट्स के साथ पहनकर ग्लेमरस और हॉट दिख सकती हैं।
Published on:
24 Nov 2019 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
