
woman Suicide
होशंगाबाद। तवा नदी में मंगलवार सुबह एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिस जगह शव मिला है, वहीं करीब ८ फिट पानी रहता है। बताया जा रहा है कि युवती ने आत्महत्या की है। मौके पर पहुंचे लोगों की ने उसकी पहचान की है। जिसकी शिनाख्त पांजरा निवासी दीक्षा चौरे के रुप में बताई जा रही है। देहात टीआई राजेंद्र बर्मन के अनुसार सुबह करीब ६ बजे तवा नदी के होशंगाबाद वाले किनारे पर इसके कूदने की जानकारी मिली थी। किसी व्यक्ति ने इसे छलांग लगाते हुए भी देखा था। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्र हुए हैं। मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई है। जिस जगह से शव बरामद किया गया है वहीं तवा नदी में करीब ८ फिट पानी की स्थिति रहती है। मृतक युवती होमसाइंस कॉलेज में सेकेंडीयर की छात्रा बताई जा रही है।
परिजनों के बयान से स्पष्ट होगी स्थिति
फिलहाल पुलिस के अनुसार युवती ने पेट दर्द और गैस बनने की समस्या से परेशान थी, जिस कारण उसने यह कदम उठाया हो। परिजनों के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
शिक्षकों ने फटकारा तो छात्रा ने खाया जहर
आमला। स्कूल नहीं आने पर शिक्षकों की फटकार एक छात्रा को इतनी बुरी लगी कि उसने घर में रखी फिनाइल की गोली खाकर जान देने की कोशिश की। छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है। आमला के बोडख़ी स्थित निजी स्कूल पैराडाइज कक्षा दसवी की छात्रा सलोनी मर्सकोले ने शनिवार अपने घर में रखी फिनाइल की गोली खा ली। छात्रा को इलाज के लिए पहले आमला अस्पताल ले जाया गया। यहां से बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती किया है। छात्रा द्वारा जहर खाने को लेकर बताया जा रहा है कि वह पिछले एक माह से स्कूल नहंीं जा रही थी। स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रा के घर पर नोटिस भेजकर यह जानकारी दी थी। जिसके बाद छात्रा अपनी मां के साथ स्कूल पहुंची थी। स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रा को स्कूल नहीं आने पर फटकार लगाई। जिसके बाद छात्रा घर पहुंची और फिनाइल की गोली खा ली।
छात्रा की मां कहना था कि सलोनी घर से स्कूल के लिए रोज निकलती थी। स्कूल के प्राचार्य अनुराग मालवीय ने बताया कि छात्रा एक माह से स्कूल नहीं आ रही थी। छात्रा के घर इसकी सूचना दी थी। छात्रा के आने पर समझाइश दी थी।
Updated on:
21 Nov 2017 12:44 pm
Published on:
21 Nov 2017 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
