16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीवीएल नरसिम्हा के अलावा सीएम केजरीवाल समेत इन 10 नेताओं पर भी फेंका गया जूता

जीवीएल नरसिम्हा पर फेंका गया जूता जूता फेंकने या उछालने के मामले दुनिया भर में होते रहे हैं अक्सर विरोध जताने के लिए लोग करते हैं ऐसा

2 min read
Google source verification
10 other politicians who had shoes thrown at them in public

जीवीएल नरसिम्हा के अलावा सीएम केजरीवाल समेत इन 10 नेताओं पर भी फेंका गया जूता

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के बीच दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के समय बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ( GVL Narasimha Rao ) पर जूता फेंकने की खबर आई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी नेता पर जूता फेंका गया हो। इससे पहले भी विरोध जताने के लिए नेताओं पर चप्पल-जूता फेंकने या उछालने के मामले दुनिया भर में होते रहे हैं।

1- दिसंबर 2008 में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर एक पत्रकार वार्ता के दौरान जूता फेंका गया था।

2- 2009 में लंदन दौरे पर गए चीनी राष्ट्रपति वेन जियाबाओ पर एक जर्मन छात्र ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में जूता फेंका।

3- 2009 भारत में कांग्रेस नेता नवीन जिंदल पर जूता फेंका गया। जांच में पता चला जूता फेंकने वाला एक टीचर था।

4- भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की तरफ एक पार्टी कार्यकर्ता ने चप्पल उछाली थी।

5- 2009 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने उस समय के तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदंबरम पर जूता फेंका था।

6- 2009 में ही एक रैली के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर जूता उछाला गया।

7- 2010 को आसिफ अली ज़रदारी की बर्मिंघम यात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर एक जोड़ी जूते फेंके और उन्हें 'हत्यारा' कहा था।

8- साल 2014 को लुधियाना में एक राजनीतिक कॉन्फ्रेंस में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की ओर एक युवक ने कथित रूप से जूता उछाला था।

9- 2016 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक शख्स ने उन पर जूता फेंका। ये सब तब हुआ, जब वो ऑड-ईवन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

10- साल 2018 नवाज पर उस समय जूता फेंका गया जब वह स्कूल में एक कार्यक्रम में भाषण देनेवाले थे।