8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 दिन में लगेंगे 3 ग्रहण, ज्योतिषाचार्यों ने माना अशुभ संकेत

Eclipse In India : 5 जून को लगेगा इस महीने का पहला ग्रहण, चंद्र ग्रहण से होगी शुरुआत ग्रहण के दौरान ज्यादातर ग्रहों के वक्री रहने से अशुभ घटनाएं घटने की आशंका

less than 1 minute read
Google source verification
grahan1.jpg

Eclipse In India

नई दिल्ली। दुनिया जहां पहले कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) में उलझी हुई है। वहीं प्रकृति भी अपने विकराल रूप दिखा रही है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार जून महीने में 3 ग्रहण पड़ने वाले हैं। 30 दिनों में एक साथ तीन ग्रहण का एक साथ पड़ना अशुभ (Inauspicious) संकेत देता है। इससे भूकंप, तूफान समेत कई अन्य तबाही का खतरा रहता है। जून माह में पहले ग्रहण की शुरुआत 5 जून से होगी।

पंडित राधाश्याम तिवारी के अनुसार इस साल 5 जून को चंद्र ग्रहण (Lunar Ecliupse) पड़ेगा। जो रात 11:15 मिनट से लगेगा। ये 6 जून की रात में भी लगेगा। इसकी समय अवधि रात 2:34 बजे तक होगी। इसमें शुक्र वक्री और अस्त रहेगा। गुरु व शनि वक्री रहेंगे तो तीन और ग्रह वक्री होंगे। इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है। इससे धन की हानि आदि की आशंका है।

21 जून को पड़ेगा सूर्य ग्रहण
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार चंद्र ग्रहण के बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण पड़ेगा। इस दिन एक साथ छह ग्रह वक्री रहेंगे। जिनमें बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु व केतु शामिल होंगे। छह ग्रहों के वक्री होने से बड़ा संकट उत्पन्न होने की आशंका रहती है। माना जाता है कि इससे प्राकृतिक आपदा के साथ ही महामारी आने की प्रबल आशंका होती है।

5 जुलाई को भी ग्रहण
30 दिनों के अंतराल में 5 जुलाई को दोबारा चंद्र ग्रहण लगेगा। इस दौरान मंगल और सूर्य की राशि का परिवर्तन गुरु व धनु राशि में होगा। मगर उस दौरान वे वक्री रहेंगे इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। माना जाता है कि इससे वैश्विक शक्त्यिों से देश की लड़ने की क्षमता कम हो सकती है।