18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह उठते ही लड़खड़ाकर चलने लगी बच्ची, फिर कंघी कर रही मां के सामने आया हैरान कर देने वाला सच

जैसिका का कहना है कि उन्होंने ये पोस्ट सभी अभिभावकों के लिए डाली है जिससे वे सतर्क हो जाएं।

2 min read
Google source verification
5 year old girl temporarily paralyzed after tick bite on her scalp

सुबह उठते ही लड़खड़ाकर चलने लगी बच्ची, फिर कंघी कर रही मां के सामने आया हैरान कर देने वाला सच

नई दिल्ली। अमेरिका के मिसीसिपी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। जैसिका ग्रिफिन नाम की महिला फेसबुक पोस्ट से लोगों को अपने बच्चों की चिंता सताने लगी। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लोगों से साझा किया कि कैसे एक 'टिक' यानी कीड़े की वजह से उसकी 5 साल की बेटी को लकवा मार गया था और उसकी आवाज चली गई। जैसिका का कहना है कि उन्होंने ये पोस्ट सभी अभिभावकों के लिए डाली है जिससे वे सतर्क हो जाएं। क्योंकि घर में मौजूद ये मामूली सा दिखने वाला कीड़ा किसी के लिए भी घातक हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि, ये मामूली सा कीड़ा रेस्पीरेटरी फेल कर सकता है इतना ही नहीं ऐसे कई केस सामने आए हैं जिसमें में पीड़ित की जान भी चली गई है।

girl temporarily paralyzed after tick bite on her scalp" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/15/as_2957301-m.jpg">

अमेरिका की जैसिका ग्रिफिन एक 5 साल की बच्ची की की मां हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, "मेरी बेटी कैलिन कर्क बीते बुधवार को स्कूल के लिए सुबह उठी तो अचानक बिस्तर से गिर पड़ी। वह कैसे भी उठी तो उसके पैर लड़खड़ाने लगे वो सही से चल नहीं पा रही थी। मुझे लगा कि उसका पैर सो गया है, इसलिए उठ नहीं रहा होगा। उसके बाद मैं उसके बालों में कंघी करने लगी जब मैं उसके बाल सुलझा रही थी उस समय कैलिन अटक-अटक कर बोल रही थी और उसके अल्फाज़ टूट रहे थे।" इतने में अचानक मेरी नजर उसके सर पर बने एक घाव पर पड़ी। उसके सर की त्वचा पर जब मैंने ध्यान से देखा तो मुझे वो किसी कीड़े के काटने का घाव लग रहा था।

जैसिका बताती हैं कि इतना डेक्टि ही वो फौरन हॉस्पिटल की तरफ भागी, जहां मेरी बेटी को इमरजेंसी रूम में शिफ्ट कर दिया गया। कुछ ही घंटों में डॉक्टर्स की टीम ने मुझे बताया कि कैलिन को 'टिक पैरालाइज' हुआ है। टिक के लार में न्यूरोटॉक्सिन का पता चला है। डॉक्टर्स का कहना था, एक बार टिक उसके स्कैल्प से टिक को हटाने के बाद कैलिन के सिमटम्स भी 12 से 24 घंटे के अंदर खत्म हो जाएंगे और वो ठीक हो जाएगी।" डॉक्टरों के मुताबिक टिक नाम के इस परजीवी में पैरालिसिस न्यूरोटॉक्सिनकी नाम का पदार्थ होता है जो उसकी लार में होता है ये टॉक्सिन नर्व फंक्शन को ब्लॉक कर देता है। इसके सिमटम्स दो से सात दिनों तक रहते हैं।